
बॉलीवुड अभिनेताओं की पत्नियां जाहिर तौर पर एक बहुत आलीशान जिंदगी जीती हैं, लेकिन ज्यादातर लोगों को इस बारे में बहुत ज्यादा अंदाजा नहीं होता है कि उनकी जिंदगी असल में कैसी होती है। अगर आप भी हमेशा से ये जानना चाहते थे कि बॉलीवुड अभिनेताओं की पत्नियों की जिंदगी कैसी होती है तो नेटफ्लिक्स पर करण जौहर (Karan Johar) की वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स’ दिखाई जा रही है (Fabulous Lives Of Bollywood Wives) जो इस समय काफी चर्चा में है।
नेटफ्लिक्स पर इस सीरीज के पहले आठ एपिसोड रिलीज होने के कुछ समय बाद ट्विटर पर इसे लेकर अच्छी-खराब राय मिलने लगी हैं। कुछ यूजर्स ने इसे अच्छा बताया, तो कुछ ने इसकी आलोचना की।
इस मजेदार सीरीज में सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर, चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे और समीर सोनी की पत्नी नीलम कोठारी सोनी की लाइफस्टाइल दिखाई जा रही है, हालांकि ट्रेलर को नेटफ्लिक्स इंडिया के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। ट्रेलर पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक हजारों लोग इसे देख चुके हैं। कई यूजर्स ने इसे अच्छा बताया, तो कुछ ने इसकी आलोचना भी की।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved