
नई दिल्ली। भारत (India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ वर्षा बाधित (Rain Interrupted) पहले वनडे मैच में मिली हार के बाद सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने डकवर्थ लुइस प्रणाली (Duckworth Lewis System) पर सवाल खड़े किए हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को पर्थ में खेले गए पहले मैच में बारिश का साया पड़ा और चार बार मैच को रोकना पड़ा जिस कारण इसे 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारत की हार के बाद गावस्कर ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि ज्यादा लोग इस तरीके को समझते हैं, लेकिन यह काफी समय से चला आ रहा है। एक भारतीय ने वीजेडी प्रणाली का ईजाद किया था, जो मुझे काफी बेहतर लगा क्योंकि इससे दोनों टीमों के लिए बराबरी का मुकाबला होता था और शायद बीसीसीआई घरेलू क्रिकेट में वीजेडी प्रणाली इस्तेमाल करता है, लेकिन मैं यकीन से नहीं कह सकता। शायद यह ऐसी चीज है जिस पर उन्हें गौर करने की जरूरत है और उन्हें यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने की जरूरत है कि जब बारिश के कारण बाधा आए तो दोनों टीमों को लगे कि जो भी लक्ष्य दिया जाएगा वह अधिक निष्पक्ष होगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved