
नई दिल्ली। कॉमेडी की दुनिया(The world of comedy) में अपनी अलग पहचान बना चुके अभिनेता और कॉमेडियन(Actor and comedian) सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) एक बार फिर सुर्खियों(Headlines) में हैं, लेकिन इस बार किसी किरदार या मंचीय परफॉर्मेंस(Stage performance) को लेकर नहीं, बल्कि अपने बेहद सादगी भरे अंदाज की वजह से। सुनील ग्रोवर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जमीन पर बैठकर चूल्हे पर रोटियां बनाते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में सुनील ग्रोवर(Sunil Grover in the video) न किसी कॉमिक किरदार में(In a comic character) हैं और न ही किसी स्क्रिप्ट(A script) का हिस्सा लगते हैं। वह बिल्कुल अपने असली(Exactly like the original) रूप में दिखाई दे रहे हैं। हाथ में बेलन, सामने आटा और चूल्हे पर फूलती गोल-गोल रोटियां सुनील का यह देसी अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में लोकप्रिय गाना ‘रांझया वे’ बज रहा है, जो इस सीन को और भी खास बना देता है।
सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर फैंस ही नहीं, बल्कि सेलेब्रिटीज भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। मशहूर शेफ रणवीर बरार ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “प्रो ब्रो,” जो देखते ही देखते चर्चा में आ गया। वहीं, फैंस ने हमेशा की तरह अपने मजेदार कमेंट्स से वीडियो को और भी वायरल कर दिया।
एक यूजर ने लिखा, “ऐसा क्या है जो आप नहीं कर सकते?” तो दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इतनी गोल रोटी तो हमसे आज तक नहीं बनी।” किसी ने कमेंट किया, “गुत्थी ऑन ड्यूटी,” तो किसी ने लिखा, “बीवी के नाराज होने के बाद रोटी बनाता बेबस इंसान।” इन मजेदार प्रतिक्रियाओं से साफ है कि सुनील ग्रोवर का यह वीडियो दर्शकों को खूब गुदगुदा रहा है।
काम की बात करें तो सुनील ग्रोवर इन दिनों द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आ रहे हैं, जहां वह अपनी कॉमिक टाइमिंग और शानदार मिमिक्री से दर्शकों को हंसा रहे हैं। हाल ही में शो के एक एपिसोड में उन्होंने आमिर खान की जबरदस्त नकल की थी, जिसे देखकर खुद आमिर खान भी प्रभावित हुए थे। आमिर ने सुनील की तारीफ करते हुए उनके आमिर अवतार के साथ एक प्रमोशनल वीडियो भी बनाया था।
कुल मिलाकर, सुनील ग्रोवर का यह वीडियो साबित करता है कि वह सिर्फ मंच पर ही नहीं, बल्कि साधारण पलों में भी लोगों का दिल जीतना बखूबी जानते हैं। उनका यह देसी अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनसे ऐसे ही और वीडियो देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved