मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल (Sunny Deol) अपनी सुपरहिट फिल्म ‘गदर 2’ (‘Gadar 2’) के बाद लगातार बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बने हुए हैं. अब वह नितेश तिवारी की मेगा-बजट फिल्म ‘रामायण’ (Ramayana) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का बजट लगभग 4000 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और इसे दो हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. इस बीच सनी देओल ने फिल्म में अपने किरदार ‘हनुमान’ की शूटिंग पूरी कर ली है. आइए बताते हैं पूरी डिटेल्स.
फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग से इस रोल में कई लेयर्स जोड़ेंगे और दर्शकों को एक अलग तरह का हनुमान देखने को मिलेगा.
दोनों फिल्में ग्रैंड स्केल पर बन रही हैं और इन्हें VFX और शानदार सेट्स के जरिए विजुअली मैग्निफिसेंट बनाया जा रहा है.
रामायण के अलावा सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ (22 जनवरी 2026) में नजर आएंगे. इसमें उनके साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं. बॉर्डर 2 के अलावा सनी देओल, राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी ‘लाहौर 1947’ में भी दिखेंगे. इसका निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार की गई, जिसकी लीड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved