मुंबई (Mumbai) एक्ट्रेस-एंटरप्रेन्योर सनी लियोनी (Sunny Leone) सिंगिंग बाउल्स हॉस्पिटैलिटी के साहिल बावेजा के साथ मिलकर ”चिका लोका बाय सनी लियोनी” (‘Chica Loca by Sunny Leone’) की ग्रैंड ओपनिंग करने के लिए तैयार है।सनी लियोनी के चिका लोका में स्टेज, बार और टेरेस के साथ एक शानदार वेन्यू है। गोवा, हैदराबाद और मुंबई तक एक्सपैंड करने की योजना के साथ सनी का गैस्ट्रोनॉमिक वेंचर 22 जनवरी को नोएडा के गुलशन वन 29 में खुलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved