img-fluid

दीपावली से पहले दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखे बेचने और जलाने की सशर्त अनुमति दे दी सुप्रीम कोर्ट ने

October 15, 2025


नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने दीपावली से पहले दिल्ली-एनसीआर में (In Delhi-NCR before Diwali) ग्रीन पटाखे बेचने और जलाने की (To sell and burn Green Crackers) सशर्त अनुमति दे दी (Has given Conditional Permission) । लोग पटाखे केवल शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ही जला सकेंगे ।


मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति विनोद चंद्रन की पीठ ने यह अहम आदेश सुनाया। कोर्ट ने कहा कि परंपरागत पटाखों की तुलना में ग्रीन पटाखे पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाते हैं, इसलिए सीमित और नियंत्रित उपयोग की अनुमति दी जा सकती है। सीजेआई बीआर गवई ने कहा कि अदालत ने इस मुद्दे पर सॉलिसिटर जनरल और एमिकस क्यूरी के सुझावों पर विचार किया है। उन्होंने कहा, “हम समझते हैं कि उद्योग जगत की भी चिंताएं हैं। पारंपरिक पटाखों का इस्तेमाल बढ़ रहा है, जिससे प्रदूषण और ज्यादा बढ़ता है। इसलिए हमें एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा।”

हरियाणा के 22 जिलों में से 14 जिले एनसीआर क्षेत्र में आते हैं। उन्होंने कहा कि जब पटाखों पर प्रतिबंध लगाया गया था, तो कोविड काल को छोड़कर वायु गुणवत्ता में बहुत बड़ा सुधार देखने को नहीं मिला, वहीं पिछले छह वर्षों में ग्रीन पटाखों के आने से प्रदूषण के स्तर में काफी कमी आई है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक दिल्ली-एनसीआर में ग्रीन पटाखों की बिक्री की जा सकती है। हालांकि, यह बिक्री केवल क्यूआर कोड वाले ग्रीन पटाखों की ही होगी। ग्रीन पटाखों के इस्तेमाल के लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने समय सीमा तय की है। लोग इन्हें केवल शाम 6 बजे से रात 10 बजे तक ही जला सकेंगे।

कोर्ट ने कहा कि पुलिस अधिकारी गश्ती दल बनाएंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि बाजार में केवल प्रमाणित ग्रीन पटाखे ही बिकें। अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी और नोटिस जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया कि ई-कॉमर्स वेबसाइटों जैसे अमेजन या फ्लिपकार्ट आदि पर पटाखों की ऑनलाइन बिक्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

Share:

  • सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर को होगी सुनवाई

    Wed Oct 15 , 2025
    नई दिल्ली । सोनम वांगचुक की पत्नी गीतांजलि की याचिका पर (Petition filed by Sonam Wangchuk’s wife Geetanjali) सुप्रीम कोर्ट में 29 अक्टूबर को सुनवाई होगी (Supreme Court will hear on October 29) । न्यायमूर्ति कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने गीतांजलि की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा स्थगन की मांग के बाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved