
डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20I सीरीज खेली जा रही है, जिसके तीन मैचों का रिजल्ट आ चुका है। भारतीय टीम ने पहले 3 मैच जीतकर T20I सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। अब भारत की नजर सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करने पर टिकी हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि चौथे मुकाबले में भारतीय टीम कैसा प्रदर्शन करती है। 5 मैचों की T20I सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा, जिसमें भारतीय फैंस को कप्तान सूर्यकुमार यादव के बल्ले से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
मौजूदा T20I सीरीज में सूर्यकुमार पहले मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और सिर्फ 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, दूसरे और तीसरे मैच में सूर्या ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन अर्धशतक जड़ने का कारनामा किया। सूर्या ने दूसरे मैच में नाबाद 82 रन जबकि तीसरे मैच में नाबाद 57 रनों की पारी खेली। अब चौथे मैच में भी उनसे कुछ इसी तरह की पारी की उम्मीद जताई जा रही है। इस दौरान उनके पास बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा।
सूर्यकुमार यादव अगर अगले मैच में 41 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। फिलहाल उनके बल्ले से 102 T20I मैचों की 196 पारियों में 2959 रन आए हैं, जिसमें 4 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। अब तक भारत की ओर से सिर्फ 2 ही बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाब हुए हैं। ये दोनों खिलाड़ी और कोई नहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं। विराट और रोहित दोनों ने भारत के लिए 20 ओवर फॉर्मेट में 4000 से ज्यादा रन जड़ने का कारनामा किया है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved