img-fluid

फ्लाईओवर के पास टुकड़े किया हुआ महिला का संदिग्ध शव मिला दिल्ली की गीता कॉलोनी में

July 12, 2023


नई दिल्‍ली । दिल्‍ली की गीता कॉलोनी में (In Delhi’s Geeta Colony) फ्लाईओवर के पास (Near Flyover) टुकड़े किया हुआ एक महिला का संदिग्ध शव (Suspected Dismembered Body of Woman) मिला (Found) । पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना श्रद्धा वाकर हत्याकांड से काफी मिलती-जुलती है, जिसने पिछले साल पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।


उत्तरी दिल्ली की गीता कॉलोनी के पास मिला शव भयानक तरीके से कई टुकड़ों में कटा हुआ था। पुलिस ने कहा कि शरीर के कटे हुए हिस्सों के बारे में सुबह करीब सवा नौ बजे एक कॉल मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा कि शव के अवशेष जमुना खादर इलाके में फ्लाईओवर के पास दो अलग-अलग स्थानों पर पाए गए।

डीसीपी ने कहा, “एफएसएल और अपराध टीमें मौके पर हैं। प्रथम दृष्टया यह लगभग 35-40 साल के व्यक्ति का शव है।”डीसीपी ने कहा, “हम ऑर्थो फोरेंसिक के माध्यम से पुष्टि कर रहे हैं कि शरीर के अंग पुरुष के हैं या महिला के। हम किसी अन्य सबूत के लिए क्षेत्र की खोज कर रहे हैं।”

डीसीपी ने बताया कि उत्तरी जिले के कोतवाली पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।पिछले साल अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को गिरफ्तार किया गया था। साकेत कोर्ट में पुलिस द्वारा दायर आरोप पत्र में आरोपी के कबूलनामे में कहा गया है कि उसने वॉकर के शरीर को 17 से अधिक टुकड़ों में काट दिया था।

Share:

  • पुलिस की मौजूदगी में पेशी पर ले जाए जा रहे गैंगस्टर की भरतपुर में गोली मार कर हत्या

    Wed Jul 12 , 2023
    भरतपुर । राजस्थान के भरतपुर में (In Bharatpur Rajasthan) पुलिस की मौजूदगी में (In Presence of Police) पेशी पर ले जाए जा रहे (Being Taken to Court) गैंगस्टर (Gangster) की गोली मार कर हत्या कर दी गई (Was Shot Dead) । सूत्रों के अनुसार जानकारी के अनुसार जयपुर की पुलिस गैंगस्टर कुलदीप सिंह जघीना को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved