img-fluid

सिलावट के विभाग पर फिर सस्पेंस, वही या फिर कोई दमदार विभाग

January 04, 2021

  • सिलावट बोले-ये मुख्यमंत्री का विषय, वो जो देंगे स्वीकार होगा

इंदौर। विधायक बनने के 53 दिन बाद आखिरकार कल सांवेर विधायक तुलसी सिलावट को मंत्री पद की शपथ दिला दी गई, लेकिन अभी उन्हें कोई विभाग नहीं दिया गया है। माना जा रहा है कि उनका विभाग बदला जा सकता है, इसलिए अभी विभाग घोषित नहीं किया गया है।
कल बड़ी संख्या में इंदौर से सिलावट के समर्थक भोपाल पहुंचे थे, लेकिन राजभवन में हुए शपथ समारोह में किसी को आमंत्रित नहीं किया गया था। इसलिए सभी सिलावट के बंगले पर पहुंचे, जहां शपथ लेने के बाद सिलावट पहुंचे और इंदौरी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से मिले। शपथ के पहले माना जा रहा था कि सिलावट को पुराना विभाग ही दिया जा सकता है, लेकिन कल उन्हें और गोविंदसिंह राजपूत को केवल मंत्री पद की शपथ ही दिलाई गई। इसके बाद चर्चा चल पड़ी है कि तुलसी सिलावट को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान कौन सा विभाग देंगे? सिलावट के पास कांग्रेस सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय तो भाजपा सरकार में जल संसाधन मंत्रालय था, लेकिन वे विभाग बदलने के मूड में हैं। जाहिर तौर पर उनका कहना है कि ये मुख्यमंत्री का अधिकार है और जो विभाग वे देंगे, उसके माध्यम से ही वे लोगों की सेवा करेंगे। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि राजपूत के पास तो राजस्व और परिवहन जैसे बड़े विभाग हैं, लेकिन सिलावट के पास जल संसाधन विभाग है। वे कोई दमदार विभाग चाहते हैं, जिसके कारण ही अभी तक शपथ नहीं हो पा रही थी। अब एक-दो दिन में तय हो जाएगा कि उन्हें कौन सा विभाग मिलेगा।

Share:

  • मेड इन इंडिया की वैश्विक मांग बढ़ाने के साथ वैश्विक स्वीकृति भी सुनिश्चत करना लक्ष्य : प्रधानमंत्री

    Mon Jan 4 , 2021
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राष्ट्रीय मापिकी (मेट्रोलॉजी) कॉन्क्लेव का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने नेशनल एटोनोमिक टाइम स्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य भी देश को समर्पित किया। इसके साथ उन्होंने नेशनल एन्वायरमेंटल स्टैंर्ड लेबोरेटरी का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved