img-fluid

Cold Drink के साथ निगल गए 2.17 करोड़ का सोना, 8 दिनों तक केले खिलाए आउए फिर…

February 01, 2021


चेन्नै । चेन्नै हवाई अड्डे (Chennai Airport) पर दुबई से आए यात्रियों के पास (Passengers from Dubai) से 2.17 करोड़ रुपये कीमत का 4.15 किलो सोना बरामद किया गया है। आरोपियों ने सोने (Gold) को छुपाने के लिए 222 कैप्सूलों के आकार में ढाला और उन्हें कोल्ड ड्रिंक के साथ निगल लिया।

सीमा शुल्क अधिकारियों (Customs Officials) की चौकसी के आगे उनकी सारी चालाकी धरी रह गई है। सीमा शुल्क आयुक्त राजन चौधरी ने बताया कि यात्रियों ने सोने के कैप्सूल निगल लिए थे और आठ में से सात यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है। हर कैप्सूल का वजन 15-24 ग्राम था और आठ यात्रियों के पेट से कुल 222 कैप्सूल बरामद किए गए।



शक के आधार पर आठ लोगों को पकड़ा गया था
गोपनीय सूचना के आधार पर खुफिया विभाग के अधिकारियों ने 22 जनवरी को दुबई और शारजाह से आई चार महिलाओं समेत आठ यात्रियों को शक होने पर पकड़ा और जांच के दौरान यात्रियों ने अपराध स्वीकार किया। चौधरी ने कहा, ‘सोने की बरामदगी की प्रकिया कठिन थी क्योंकि यात्रियों को ढेर सारा खाना खिलाया गया था ताकि शौच के दौरान सोना निकल आए।’

पूरी प्रक्रिया में 8 दिन का समय लगा
उन्होंने कहा कि पूरी प्रक्रिया में आठ दिन का समय लगा। अधिकारी ने कहा कि आठ में से एक यात्री को गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि उसके पास बरामद सोना 20 लाख रुपये से कम कीमत का था और नियम के अनुसार इस कीमत से ज्यादा होने पर ही तस्कर को हिरासत में लिया जाता है। उन्होंने कहा कि कुल 4.15 किलोग्राम सोना बरामद किया गया जिसकी कीमत 2.17 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।

Share:

  • 3GB तक Data वाले सबसे किफायती प्लान्स, कीमत 11 रुपये से शुरू, यहां जानें सब कुछ

    Mon Feb 1 , 2021
    मुंबई । कुछ मोबाइल यूजर्स की डेटा खपत ज्यादा होती है और कई बार तो स्थिति ऐसी होती है कि प्रतिदिन मिलने वाला डेटा भी कम पड़ने लगता है। आपका भी डेटा अगर जल्दी खत्म हो जाता है और आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए डेटा का इस्तेमाल करते रहना चाहते हैं तो हम आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved