
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने कहा कि स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) ने भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई (Gave India distinct identity in the World) । उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएँ दीं।
अपने संदेश में उन्होंने भारत के महान चिंतक, दार्शनिक और आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों को प्रासंगिक बताया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय युवा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। आज भारत के महान चिंतक और दार्शनिक स्वामी विवेकानंद जी की जयंती है। वे भारतीय जीवन-मूल्यों के प्रतीक हैं और हमारे युवाओं के लिए प्रेरणा का अमूल्य स्रोत हैं। स्वामी जी के विचारों और आदर्शों को श्रद्धांजलि स्वरूप, राजीव गांधी ने इस दिन को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के रूप में घोषित किया था।”
खड़गे ने कहा कि अमरीका के शिकागो की धर्म संसद में वर्ष 1893 में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण के कुछ अंश, जो आज भी बेहद प्रासंगिक हैं, ‘सांप्रदायिकताएं, कट्टरताएं और इसके हठधर्मी वंशज लंबे समय से पृथ्वी को अपने शिकंजों में जकड़े हुए हैं। इन्होंने पृथ्वी को हिंसा से भर दिया है। कितनी बार ही यह धरती खून से लाल हुई है। कितनी ही सभ्यताओं का विनाश हुआ है और न जाने कितने देश नष्ट हुए हैं। अगर ये भयानक राक्षस नहीं होते तो आज मानव समाज कहीं ज्यादा उन्नत होता, लेकिन अब उनका समय पूरा हो चुका है। मुझे पूरी उम्मीद है कि आज इस सम्मेलन का शंखनाद सभी हठधर्मिताओं, हर तरह के क्लेश, चाहे वे तलवार से हों या कलम से, और सभी मनुष्यों के बीच की दुर्भावनाओं का विनाश करेगा।’ खड़गे ने आगे लिखा, “स्वामी विवेकानंद ने मानवता को आत्मिक विकास व समानता जैसे महत्वपूर्ण पाठ सिखाए और भारत को विश्व में अलग पहचान दिलाई। कोटि कोटि नमन।”
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा, “महान संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। स्वामी विवेकानंद जी ने अपने विचारों से भारत की संस्कृति को विश्व पटल पर पहुंचाया। उनके आदर्श हर भारतवासी को सदैव प्रेरित करते रहेंगे।”
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved