img-fluid

कंगना रनौत को बार-बार बुरा बोल रहे थे स्वरा भास्कर के पति, एक्ट्रेस ने लगाई ऐसी फटकार कि …..

September 18, 2025

मुंबई। कंगना रनौत और स्वरा भास्कर (Kangana Ranaut – Swara Bhaskar) के बीच कई बार पहले वर्बल लड़ाई हो चुकी है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ काफी कुछ बोला था। लेकिन हाल ही में स्वरा ने कंगना को लेकर कुछ ऐसा कहा कि सब हैरान हो गए। स्वरा का कहना है कि कंगना डेस्टिनी चाइल्ड (Kangana Destiny Child) हैं, वहीं स्वरा के पति फाहद ने तो कंगना को बुरा पॉलिटिशियन बताया।

क्या बोलीं स्वरा

दरअसल, स्वरा से कंगना को लेकर हैशटैग बताने को कहा तो स्वरा ने कहा डेस्टिनी चाइल्ड। उन्होंने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘उनमें और उनकी यात्रा में कुछ बहुत ही सराहनीय बातें हैं। हैशटैग नेवर गिवअप। मुझे लगा है कि उन्होंने कभी गिवअप नहीं किया है।’



स्वरा के पति ने कंगना को बताया बुरा पॉलिटिशियन

वहीं फाहद अहमद ने कहा कि मैं उन पर कमेंट नहीं कर सकता क्योंकि वह बुरी पॉलिटिशियन हैं। मैं कहूंगा हैशटैग बैड पॉलिटिशियन। स्वरा जब उन्हें हैरानी से देखती हैं तो फाहद, कंगना के मंडी बाढ़ पर रिस्पॉन्स पर बोलते हैं। फाहद ने कहा, उन्हें विशेष निधि के लिए लड़ना चाहिए था और राजनीतिक वोट से आगे जाना चाहिए था। वह अच्छी एक्टर हैं और बतौर एक्टर मुझे भी वह पसंद हैं, लेकिन वह बुरी पॉलिटिशियन हैं।

स्वरा ने पति को कहा 50 बार मत बोल

फाहद ने यह भी बताया कि भले ही कंगना और उनके बीच पॉलिटिकल डिफ्रेंस है, लेकिन जब उनकी और स्वरा की शादी हुई तो कंगना ने दोनों को शुभकामनाएं दी थीं। इसके बाद फाहद जब दोबारा कंगना को हैशटैग बैड पॉलिटिशियन बोलते हैं तो स्वरा उन्हें मजाक में डांटते हुए बोलती हैं कि 50 बार मत बोल।

बता दें कि इन दिनों स्वरा और फाहद शो पति, पत्नी और पंगा में नजर आ रहे हैं और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Share:

  • कर्नाटक में कांग्रेस पर वोट चोरी का आरोप, HC ने MLA का रिजल्ट रद्द कर फिर गिनती का दिया आदेश

    Thu Sep 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP)और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी(Leader of the Opposition Rahul Gandhi) लगातार भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और चुनाव आयोग(election Commission) पर ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस शासित राज्य से ही कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved