img-fluid

अजित पवार में दिखे कोरोना के लक्षण, ड्राइवर समेत 4 कर्मी पाए गए पॉजिटिव

November 05, 2021

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के लक्षण पाए गए हैं. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पवार के ड्राइवर समेत चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस बाबत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) ने जानकारी दी है.

दरअसल, शरद पवार, सांसद सुप्रिया सुले और विधायक रोहित पवार ने दीपावली के एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं की दीपावली की शुभकामनाएं को स्वीकार करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. हालांकि इस कार्यक्रम से अजीत पवार इस साल नदारद रहे.

समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार इस बारे में पूछे जाने पर NCP प्रमुख ने कहा कि डॉक्टरों ने संकेत दिया है कि अजित पवार में कोविड-19 के लक्षण हैं. उन्होंने कहा, ‘आज सुबह उनकी जांच की गई और रिपोर्ट आनी बाकी है. एहतियात के तौर पर, हमने कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया और इसलिए उन्होंने कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का फैसला किया.’


कोरोना पर सरकार कर रही अच्छा काम- पवार
दूसरी ओर शरद पवार ने शुक्रवार को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार की सराहना करते हुए कहा कि इसके द्वारा लिए गए ‘कुछ महत्वपूर्ण फैसलों’ ने कोविड-19 के मामलों को कम करने में मदद की. उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि चीजें सामान्य हो जाएंगी और महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आ जाएगी.

उन्होंने कहा, ‘इस साल भी, परिवार इस बात को लेकर असमंजस में था कि दीपावली हमेशा की तरह मनाई जाए या नहीं, लेकिन लोगों और सहयोगियों ने जोर देकर कहा कि हम बारामती में दिवाली मनाएं और आश्वासन दिया कि वे सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. आज सैकड़ों लोग, पार्टी के कार्यकर्ता आए और अनुशासित तरीके से दिवाली की बधाई दी.’

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि कोरोना वायरस की स्थिति में और सुधार होगा. पवार ने कहा, ‘हम खतरे से बाहर आ रहे हैं… मुझे यकीन है कि हम वापस सामान्य हो जाएंगे और महामारी के दौरान हुए नुकसान की भरपाई कर पायेंगे और हम अर्थव्यवस्था को बहाल करने में सक्षम होंगे. सभी लोगों और मुझे यकीन है कि हम नई उम्मीद के साथ फिर से शुरुआत करने में सफल होंगे.’

Share:

  • Priyanka Chopra ने पति Nick Jonas संग विदेश में मनाई दीपावली

    Fri Nov 5 , 2021
    बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भले ही अपने देश से दूर हों, लेकिन वह अपने संस्कार नहीं भूलीं है।वह विदेश में रहकर भी हर भारतीय तीज त्यौहार को बहुत धूमधाम से मनाती हैं। इस बार भी दीपावली के अवसर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने इस त्यौहार को पति निक जोनस (Nick Jonas) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved