img-fluid

टी10 टूर्नामेंट जीतना एक कठिन कार्य: ड्वेन ब्रावो

January 10, 2021

अबू धाबी। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का मानना है कि टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट जीतना एक बहुत ही कठिन कार्य है। बता दें कि, अबू धाबी टी10 के पिछले संस्करण में ब्रावो ने अपनी टीम मराठा अरेबियंस के साथ मिलकर खिताब को अपने नाम किया था, लेकिन इस बार वे दिल्ली बुल्स के किए खेलते हुए नजर आएंगे।

पिछले संस्करण में मराठा अरेबियंस के कोच रहे एंडी फ्लावर भी इस साल दिल्ली की ही टीम से जुड़ गए हैं और ब्रावो का मानना है कि वे फ्लावर के साथ एक बार फिर से काम करने की ओर देख रहे हैं।

ब्रावो ने दिल्ली बुल्स के लिए खेलने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “जाहिर है अबू धाबी T10 एक रोमांचक टूर्नामेंट है और यह कुछ ऐसा है जिसे हम खिलाड़ी पसंद करते हैं।

ब्रावो ने कहा, “यह नई टीम दिल्ली बुल्स के साथ मेरी एक नई प्रतियोगिता है। यह वास्तव में जीतने के लिए एक कठिन टूर्नामेंट है। हमारे लिए क्या काम करेगा यह हम कोच (एंडी फ्लावर) के साथ मिलकर सोचेंगे। हमें याद है कि मराठा अरेबियन में हम क्या करते थे। मुझे लगता है कि वह ही प्रयास, ऊर्जा और योजना इस अभियान में भी जाएगी।”

ब्रावो ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि कोच की मदद से हम अपनी योजनाओं को एक साथ रखेंगे और बाकी सभी लोगों को भी इससे जोड़ेंगे। मैं नई टीम को लेकर उत्साहित हूं, मैं खुश हूं और आगे सबके साथ खेलने की ओर देख रहा हूं।”

अबू धाबी टी10 टूर्नामेंट की शुरुआत 28 जनवरी से होगी, और यह टूर्नामेंट 6 फरवरी तक चलेगा। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

  • बिलोना विधि से तैयार बद्री गाय का घी अब ऑनलाइन भी उपलब्ध

    Sun Jan 10 , 2021
    गोपेश्वर। भगवान बदरी विशाल की पावन भूमि चमोली जिले से बद्री गाय का घी अब ऑनलाइन उपलब्ध है। यह अमेजन पर ‘बद्री गाय घी’ के नाम से उपलब्ध है। यह चमोली में खासतौर पर बिलोना विधि से तैयार किया जाता है। चमोली जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल ग्रोथ सेंटरों में निर्मित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved