img-fluid

T20 World Cup: श्रीलंका ने विंडीज को 20 रन से हराया

November 05, 2021

अबू धाबी। टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में गुरुवार के दिन के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज और श्रीलंका (WI vs SL) की टीमों की बीच जोरदार मुकाबला खेला गया। इस मैच में श्रीलंका (Sri Lanka ) ने वेस्ट इंडीज (West Indies) को 20 रन से हरा दिया। इस जीत में चरित असालंका (68) और पथुन निसंका (51) का अहम योगदान रहा। इसके साथ ही श्रीलंका का इस जीत के साथ विश्व कप में सफर का समापन भी हो गया।


श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया और वेस्ट इंडीज को 20 ओवर में आठ विकेट पर 169 रन पर रोककर सम्मान बचाने वाली जीत हासिल की। श्रीलंका की पांच मैचों में यह दूसरी जीत रही जबकि पिछले चैंपियन वेस्ट इंडीज को चार मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

विंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। निसंका और कुशल परेरा ने पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। परेरा ने 21 गेंदों पर 29 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया। परेरा को आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच किया। निसंका ने फिर असालंका के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। निसंका 41 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 51 रन बनाकर ड्वेन ब्रावो का शिकार बने।

Share:

  • MP में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये हुआ सस्ता

    Fri Nov 5 , 2021
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) की घोषणा के बाद राज्य सरकार ने दीपावली के मौके पर पेट्रोल और डीजल पर वेट की दरों में चार फीसदी की कमी कर दी है। साथ ही डीज़ल पर डेढ़ रुपये तथा पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर अतिरिक्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved