img-fluid

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘दयाबेन’ की वापसी पर असित मोदी ने किया खुलासा, देरी की बताई वजह

July 31, 2025

मुंबई । ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) ने बिना दयाबेन (Dayaben) के भी 8 साल का लंबा सफर तय कर लिया है. लेकिन दर्शक आज भी दयाबेन की आइकॉनिक हंसी और उनके गरबे को बेहद मिस करते हैं. हाल ही में शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Producer Asit Modi) ने दया बेन की वापसी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है.

पिछले कई सालों से फैंस लगातार टीवी के सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपनी चहेती दयाबेन की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में सोनी सब टीवी के इस शो ने अपने 17 साल पूरे किए. इस खास मौके पर सेट पर जश्न का माहौल था, लेकिन शो की पूरी टीम ने ‘दया बेन’ दिशा वकानी को बहुत मिस किया. पिछले 7 साल से दर्शक बेसब्री से इस किरदार का इंतजार कर रहे हैं. शो में हो रहे सेलिब्रेशन के खास मौके पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने दया बेन की एंट्री को लेकर हो रही देरी और दिशा वकानी की जगह किसी नए चेहरे को लाने के सवाल पर खुलकर अपनी बात रखी है. उन्होंने साफ बताया कि आखिर क्यों दयाबेन का किरदार इतने समय से खाली पड़ा है.


असित मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “निश्चित रूप से, दयाबेन का शो में न होना एक बहुत बड़ी चुनौती है. दिशा वकानी ने उस किरदार को अपने दमदार अभिनय से एक मिसाल बना दिया है. उनके जैसी किसी और को ढूंढना बहुत मुश्किल है. मुझे नहीं पता भगवान की क्या मर्जी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही किसी को ढूंढ पाऊंगा और दयाबेन को वापस ला पाऊंगा. मेरी दिली इच्छा है कि दिशा ही लौट आएं, लेकिन निजी कारणों से वो ये शो नहीं कर पा रही हैं.”

टीम की वजह से मिली आगे बढ़ने की हिम्मत
असित मोदी ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, “दया के बिना भी, मेरी टीम ने मुझे बहुत सहारा दिया है, खासकर जेठालाल (दिलीप जोशी) और बापूजी (अमित भट्ट) ने. दया के साथ सेट हमेशा बहुत जीवंत रहता था, और उन्होंने इस विश्वास को 8 सालों तक कायम रखा है. मुझे नहीं पता था दया के जाने के बाद हम क्या करेंगे? लेकिन दिलीप जी और अमित ने हौसला देते हुए कहा कि हम कोशिश करेंगे और आज देखिए दया 8 साल से अहमदाबाद में रह रही हैं और शो चल रहा है. दया के किरदार के लिए अच्छा एक्टर ढूंढना भी मुश्किल है क्योंकि उनकी एक बहुत मजबूत छवि लोगों के दिमाग में बनी हुई है. लेकिन मैं आप सभी के प्यार और समर्थन से इस चुनौती को जल्द ही पार कर लूंगा.”

Share:

  • अनुराग ठाकुर राज्यसभा में पूछा- इंदिरा गांधी ने युद्ध रुकवाने के लिए निक्सन को क्यों लिखी थी चिट्ठी...

    Thu Jul 31 , 2025
    नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के साथ 1971 के युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) द्वारा अमेरिका (America) के उस समय के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन (President Richard Nixon) को पत्र लिखे जाने की खबरों की चर्चा के बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बुधवार को लोकसभा में सवाल किया कि यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved