img-fluid

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ने फिर बना डाला नया रिकॉर्ड, सामने आया वीडियो

February 12, 2021

नई दिल्ली। टीवी के मशहूर फैमिली कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। यही कारण है कि ये शो एक दशक से भी ज्यादा समय से छोटे पर्दे पर बदस्तूर चल रहा है। इस शो की खास बात ये है कि यहां पर नजर आने वाले हर किरदार की अलग फैन फॉलोइंग है। इस शो ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है। इस रिकॉर्ड के बनते ही जाहिर तौर पर शो की पूरी टीम जश्न के मूड में आ गई है। हाल ही में इसके बारे में शो के नैरेटर और एक्टर शैलेश लोढ़ा ने जानकारी दी है। इसके साथ ही एक शानदार वीडियो भी सामने आया है।


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने शानदार 3100 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। हाल ही में नीला प्रोडक्शन्स की ओर से शैलेश लोढ़ा ने एक वीडियो साझा कर इसके बारे में जानकारी दी है। इस वीडियो में पहले शो के यागदार एपिसोड्स की क्लिप दिखाई जा रही है। वहीं इसके बाद शैलेश जानकारी देते हैं कि शो के 3100 एपिसोड पूरे हो चुके हैं। यहां देखें ये वीडियो-

ये शो पिछले 12 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। 12 साल और 3000 एपिसोड पूरे होने की खुशी में 2020 में बड़ा जश्न मनाया गया था। वहीं ये शो टीआरपी की लिस्ट में भी अपनी जगह बनाता दिखाई दे जाता है। वहीं शो के मेकर्स इसे दर्शकों के लिए दिलचस्प बनाने को इसमें नए ट्विस्ट एंड टर्न लाते रहते हैं। ‘जेठालाल’ पर ‘बबिता जी’ और ‘अय्यर’ का गुस्सा जबरदस्त सुर्खियों में है। इससे पहले ‘पोपटलाल’ की शादी और ‘टप्पू’ और ‘सोनू’ के प्यार का इजहार भी खूब चर्चा में रहा।

Share:

  • फिर बन रहे बारिश के आसार

    Fri Feb 12 , 2021
    बंगाल की खाड़ी से बड़े पैमान पर नमी मिलने के कारण बादल छाएंगे भोपाल। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो-तीन दिन तक इस तरह की स्थिति बनी रहेगी! इसके बाद मौसम का मिजाज बिगडऩे के आसार है। बंगाल की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved