img-fluid

तारक मेहता की Rita Reporter ने की दूसरी शादी, नहीं पहुंची तारक मेहता की टीम

November 22, 2021

टीवी एक्ट्रेस प्रिया आहूजा (Priya Ahuja), जो लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah)’ में रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter) के अपने किरदार के लिए जाना जाता है। एक बार फिर सुर्खियों में हैं। प्रिया आहुजा इन दिनों अपनी प्रोफेशनल नहीं, बल्की पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं, क्योंकि उन्होंने एक बार फिर शादी रचाई है। वह भी अपने पति मालव राजदा से. प्रिया आहुजा ने अपनी 10वीं वेडिंग एनेवर्सरी को खास बनाने के लिए पति मालव राजदा संग एक बार फिर शादी की, जिसमें कपल के साथ उनका बेटा भी मौजूद था।



रीटा रिपोर्टर (Rita Reporter Wedding) की शादी में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) की स्टारकास्ट पहुंची थी. लेकिन इस शादी में टप्पू और बबीता जी नदारद दिखे। रीटा रिपोर्टर का रोल निभाने वाली प्रिया अहूजा का टप्पू सेना से कुछ ज्यादा ही लगाव है और लगभग पूरी टप्पू सेना वहां पहुंची भी थी. पुरानी सोनू भी इस शादी में अजीबोगरीब रूप में नजर आईं लेकिन टप्पू का कोई अता-पता नहीं था।


बता दें कि प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) और मालव राजदा (Malav Rajda) ने शनिवार यानी 20 नवंबर को अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर शादी की और हर रस्म को निभाया। प्रिया आहूजा ने अपनी शादी की कई सारी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। फोटोज शेयर कर लिखा- परियों की कहानी आखिरकार सच हो गई। शादी में प्रिया का 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था जो बेहद खुश नजर आ रहा था। शादी में प्रिया आहूजा (Priya Ahuja) ने हल्का गुलाबी रंग का लहंगा पहना था. बड़ा सा मांग टीका, झुमके और हैवी नेकलेस में वे बेहद खूबसूरत और खुश नजर आ रही थी।


विदित हो कि प्रिया और मालव (Priya and Malav) की एक-दूसरे से दोस्ती शो के सेट पर ही हुई और फिर प्यार परवान चढ़ा। दोनों ने 19 नवबंर 2011 में शादी की थी। शादी के 8 साल बाद 27 नवंबर, 2019 को प्रिया मां बनीं और उन्होंने बेटे को जन्म दिया।

प्रिया आहूजा राजदा (Priya Ahuja Rajda) के पति मालव राजदा (Malav Rajda) गुजराती डायरेक्टर हैं और वो ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के साथ भी चीफ डायरेक्टर क रुप में जुड़े हुए हैं. शादी की रस्मों के बाद प्रिया आहूजा और मालव राजदा ने शादी में पहुंचे मेहमानों के साथ पोज दिए. इस दौरान दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे।

Share:

  • अब बंद कराए महिला एक्ट्रेस वाले टीवी सीरियल, एंकरिंग के समय हिजाब पहनना हुआ अनिवार्य

    Mon Nov 22 , 2021
    काबुल। सत्ता में आने के बाद तालिबान ने महिलाओं को काम की आजादी देने की बात की थी लेकिन अब एक बार फिर जिस तरह से धार्मिक दिशानिर्देश जारी किए जा रहे हैं उससे लग रहा है कि संगठन ने अपनी पुरानी परंपरा को बरकरार रखा है। दरअसल, तालिबान प्रशासन ने रविवार को नए ‘इस्लामिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved