img-fluid

तब्बू और शादीशुदा नागार्जुन, अफवाहों के बीच दोस्ती और सिंगल लाइफ का सच

January 04, 2026

 

नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर(Bollywood’s renowned) और प्रतिभाशाली एक्ट्रेस(talented actress) तब्बू(Tabu) अपनी पर्सनल लाइफ(My personal life) को हमेशा(always) मीडिया से दूर रखती रही हैं(kept herself away from the media)। बावजूद इसके, उनका नाम(Her name) कई बार किसी न किसी को-स्टार के साथ जुड़ता(linked) रहा। ऐसा ही एक समय था जब तब्बू का नाम(Tabu’s name) शादीशुदा सुपरस्टार नागार्जुन(married superstar Nagarjuna) के साथ जुड़ा था। हालांकि दोनों ने हमेशा इस चर्चा(discussion) को सिर्फ दोस्ती तक सीमित(Limited to friendship only) रखा।

नागार्जुन के साथ दो फिल्मों में रोमांटिक जोड़ी
तब्बू और नागार्जुन ने दो तेलुगु फिल्मों में साथ काम किया। ये दोनों ही रोमांटिक फिल्मों में थे और दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इन फिल्मों के दौरान मीडिया में उनके रिलेशन की अफवाहें भी तेज हो गईं।


दोस्ती को बताया खास रिश्ता
नागार्जुन ने एक इंटरव्यू में कहा, “तब्बू मेरी अच्छी दोस्त हैं। हमारी दोस्ती तब से है जब मैं 21-22 साल का था और वह 16 साल की थीं। हमारे बीच कुछ भी छिपाने की जरूरत नहीं है। उनका नाम मेरे सामने आते ही मेरा चेहरा खुशी से चमक जाता है। वह हमेशा मेरे लिए खूबसूरत इंसान रहेंगी।”

नागार्जुन की पत्नी का भरोसा
दोनों के रिश्ते की खबरों पर नागार्जुन की पत्नी अमाला ने कहा था कि उन्हें अपने पति पर पूरा भरोसा है और तब्बू पर भी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्होंने कभी इस बारे में पति से चर्चा नहीं की और रिश्ते को लेकर उन्हें कोई शंका नहीं थी।

तब्बू का सिंगल रहना
आज 54 साल की उम्र में भी तब्बू सिंगल हैं। एक्ट्रेस ने सिंगल होने का कारण साझा करते हुए कहा था, “मुझे नहीं लगता कि सिंगल होना गलत है। पहले इसे बड़ा मुद्दा माना जाता था, लेकिन अब नहीं। शादी के अलावा भी जिंदगी में कई चीजों से खुशी मिलती है। आप अकेले सब हैंडल कर सकते हैं, लेकिन गलत पार्टनर के साथ सब खराब हो जाता है।”

सिंगल रहना पसंद, सही साथी की तलाश में
तब्बू ने हमेशा यही माना कि सही व्यक्ति के बिना शादी करना बेवजह का बोझ बन सकता है। उनके अनुसार, व्यक्तिगत खुशी और स्वतंत्रता ही सबसे महत्वपूर्ण हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपनी लाइफ में सिंगल रहने को प्राथमिकता दी और अपने फैसले पर दृढ़ रहीं।

तब्बू की पर्सनल लाइफ हमेशा चर्चाओं में रही, लेकिन उन्होंने इसे शांतिपूर्वक संभाला। नागार्जुन के साथ उनके जुड़ने की अफवाहें हमेशा दोस्ती की सीमाओं में रहीं और आज भी तब्बू अपनी जिंदगी में सिंगल रहते हुए खुश हैं। उनके अनुभव और नजरिया यह दिखाते हैं कि सही साथी न मिलने पर अकेले रहना भी एक समझदारी भरा विकल्प हो सकता है।

Share:

  • बॉर्डर 2 स्टार वरुण धवन की दो टूक चेतावनी: धमकियों का जवाब देने की पूरी ताकत रखते हैं

    Sun Jan 4 , 2026
    नई दिल्ली :वरुण धवन(Varun Dhawan) की फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज होने वाली है। शुक्रवार को फिल्म का पहला गाना घर कब आओगे रिलीज हुआ जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल(response received) रहा है। गाने के लॉन्च(during the event) के दौरान वरुण ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)और फिल्म के पहले पार्ट बॉर्डर के साथ उनके पर्सनल कनेक्शन(personal […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved