img-fluid

तहव्वुर राणा ने पहले मांगा पेन-पेपर-कुरान, अब कर रहा नॉनवेज और परिवार से बात कराने की मांग

April 18, 2025

नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा से एनआईए लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि तहव्वुर राणा को अपने परिवार की चिंता सता रही है. 26/11 आतंकी हमलों का साजिशकर्ता अब अपने परिवार से बातचीत करना चाहता है.

बीते दिनों जानकारी सामने आई थी कि तहव्वुर राणा ने एनआईए के अधिकारियों से पेन, पेपर और कुरान दिए जाने की मांग की थी. उसकी ये मांग पूरी कर दी गई थी. वहीं, अब राणा जांच एजेंसी से अपने भाई से बात कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछ रहा है.


वहीं, तहव्वुर राणा ने जांच एजेंसी से नॉनवेज यानी मांसाहारी खाने की मांग भी की है. हालांकि, राणा को तय नियमों के आधार पर ही खाना दिया जा रहा है. एनआईए की ओर से बताया गया है कि हिरासत में पूछताछ के दौरान तहव्वुर राणा जांच एजेंसी से सहयोग नहीं कर रहा है. इतना ही नहीं, तहव्वुर राणा 26/11 के आतंकी हमले में खुद की भूमिका से भी इनकार कर रहा है.

Share:

  • 'आपने नया कानून बना दिया', सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के जमानत इनकार पर जताई नाराजगी

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) हाईकोर्ट (High Court) के एक फैसले पर नाराजगी जताई है जिसमें हाईकोर्ट ने एक दोषी (Guilty) को जमानत (Bail) देने से यह कहकर मना कर दिया कि जमानत तभी दी जा सकती है जब दोषी अपनी आधी सजा काट चुका हो। सुप्रीम कोर्ट की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved