फिल्म ‘लूप लपेटा’ काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता ताहिर राज भसीन (Raj Bhasin) भी मुख्य भूमिका हैं। हाल ही में फिल्म से तापसी पन्नू का फर्स्ट लुक जारी करने के बाद अब निर्माताओं ने फिल्म से लीड एक्टर ताहिर राज भसीन का फर्स्ट लुक जारी किया है। फिल्म में ताहिर राज भसीन (Raj Bhasin) के किरदार का नाम सत्य है। ताहिर ने फिल्म से अपने फर्स्ट लुक को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने कैप्शन में लिखा-‘सत्या के शॉर्टकट उसे हमेशा सत्यानाश की ओर ले जाते हैं ,पेश है एक आलसी प्यारा झोलर सत्या ।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved