
इंदौर। शहर में कारोबार, व्यापार और जन जीवन की मुश्किलों को देखते हुए जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर शहर मेें फिर से लॉकडाउन बढ़ाए जाने की मुखालफत की थी, वहीं अब उनके सुरों का साथ देने के लिए ताई ने भी लॉकडाउन का विरोध किया है। इधर लॉकडाउन की आशंका से घबराए शहर के लोगों को जब एक और मौका दिए जाने की बात प्रशासन ने की तो लोगों में भी चेतना आई और बाजारों से भीड़ जहां कम हुई, वहीं मास्क और दूरी को लेकर लोग सतर्क नजर आए।
विजयवर्गीय ने सोमवार को दोबारा लॉकडाउन कराए जाने की खबरों के बीच कहा था कि यदि फिर से लॉकडाउन लगाया तो शहर का कारोबार ठप पड़ जाएगा। जो लोग रोज कमाई कर काम चलाते हैं उनके लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। इस बयान के बाद प्रशासन ने शहर को एक और मौका देने का फैसला करते हुए बाजारों की भीड़ पर सख्ती लाने के लिए नए उपायों की घोषणा करते हुए ऑड-ईवन के बजाय लेफ्ट-राइट दुकानों को खोले जाने और भीड़भरे बाजारों को बंद कराने का आदेश दिया। प्रशासन की इस सख्ती के चलते जहां भीड़भरे बाजार बंद हुए वहीं लोगों में भी अचानक चेतना आई और कल सड़कों पर जहां मास्क लगाते लोग दिखे, वहीं दुकानों में भी एहतियात बरती गई। इसी बीच पूर्व सांसद सुमित्रा महाजन ने भी दोबारा लॉकडाउन का विरोध करते हुए कहा कि फिलहाल प्रशासन को अन्य उपायों पर विचार करना चाहिए। इसके बावजूद भी यदि स्थिति नहीं सुधरती है तो लॉकडाउन जैसे फैसले लिए जा सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved