
मोबाइल फोन के संबंध में कहा- नशे की लत की नई बीमारी
इंदौर। हमारे बचपन में मोबाइल फोन (mobile phone) नाम की बीमारी नहीं थी और शारीरिक गतिविधियां बहुत ज्यादा होती थी। अब ये सब मुश्किल है। हम फोन पर घंटों बतिया सकते हैं। सिगरेट (Cigarette) के पैकेट पर स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होने की चेतावनी लिखी होती है, लेकिन मोबाइल फोन पर नहीं। यह मोबाइल की बीमारी हमारा बहुत सा समय खराब कर रही है। राष्ट्र निर्माण के लिए सबसे जरूरी काम है शिक्षित होना। जीवन में आगे बढऩे का एक ही तरीका है- एजुकेशन। राष्ट्र निर्माण से पहले हम अपना निर्माण करें और जीवन में कुछ बनकर दिखाएं। पहले अपना ध्यान रखें, फिर परिवार, फिर समाज और फिर देश का ध्यान रखें।
यह कहना था प्रख्यात लेखक चेतन भगत का। संस्था सेवा सुरभि की मेजबानी में झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान का शुभारंभ रेसकोर्स रोड स्थित बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में हुआ। इस अवसर पर विचारक भगत ने जनरेशन भारत- बिल्डिंग न्यू इंडिया विषय पर 20 इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कॉलेजों के छात्र-छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण से पहले आत्मनिर्माण जरूरी है। पहले अपना ध्यान रखें, फिर परिवार, फिर समाज और अंत में राष्ट्र यही विकास का सही क्रम है।
कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी, वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, पद्मश्री जनक पलटा सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर अभियान का शुभारंभ किया। संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने बताया कि 26 जनवरी तक रीगल चौराहे पर इंडिया गेट की प्रतिकृति पर देशभक्ति के कार्यक्रम होंगे। अभियान के तहत एनसीसी-एनएसएस का मार्चपास्ट, अल्पसंख्यक समुदाय के स्कूली बच्चों की रैली तथा भारत हमको जान से प्यारा है संगीत संध्या जैसे आयोजन किए जाएंगे।
हजारों स्कूली बच्चे लहराएंगे कल तिरंगा
संस्था सेवा सुरभि के संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा ने बताया कि झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में आज सुबह से शहर के स्कूलों व विभिन्न संस्थाओं द्वारा रीगल तिराहे पर स्थापित इंडिया गेट की प्रतिकृति पर देशभक्ति से प्रेरित गीतों की प्रस्तुतियों का कार्यक्रम शुरू हो गया है। यह सिलसिला 26 जनवरी तक नियमित रूप से चलेगा। शनिवार 17 जनवरी को सुबह 8.30 बजे गांधी हॉल से इंडिया गेट तक अल्पसंख्यक समुदाय के हजारों स्कूली बच्चों की रैली निकाली जाएगी। शनिवार को ही शाम 6.45 बजे से भारत हमको जान से प्यारा है संगीत संध्या में रवींद्र नाट्यगृह में रंग-ए-महफिल एवं वनबंधु परिषद इंदौर चैप्टर की सहभागिता में पुणे के कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved