img-fluid

झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार की छठ महापर्व पर 12000 रेलगाड़ियां चलवाने की बात निकली सफेद झूठ – राजद अध्यक्ष लालू यादव

October 25, 2025


पटना । राजद अध्यक्ष लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) ने कहा कि झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार की छठ महापर्व पर 12000 रेलगाड़ियां चलवाने की बात (Talk of the Uncrowned King of Lies and the Leader of Jumlas about running 12,000 Trains on the occasion of Chhath Mahaparva) सफेद झूठ निकली (Turned out to be blatant Lie) ।

उन्होंने छठ पर्व पर आवश्यकता के मुताबिक ट्रेन नहीं चलवाने को लेकर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने कहा था कि 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी, लेकिन यह भी सफेद झूठ निकला। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर लिखा, “झूठ के बेताज बादशाह और जुमलों के सरदार ने शेखी बघारते हुए कहा था कि देश की कुल 13,198 ट्रेनों में से 12,000 रेलगाड़ियां छठ पर्व के अवसर पर बिहार के लिए चलाई जाएंगी। यह भी सफेद झूठ निकला।” उन्होंने आगे कहा कि 20 सालों की एनडीए सरकार में पलायन का दंश झेल रहे बिहारियों के लिए लोक आस्था के महापर्व छठ पर भी ये लोग रेलगाड़ियां ढंग से नहीं चला सकते। मेरे बिहारवासियों को अमानवीय तरीके से ट्रेनों में सफर करना पड़ रहा है। कितना शर्मनाक है?

बता दें कि बिहार के अन्य राज्यों में रहने वाले लोग छठ पर्व को लेकर अपने गांव लौटते है। लालू यादव ने आगे पलायन को लेकर डबल इंजन की सरकार को निशाने पर लेते हुए लिखा, “डबल इंजन सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिवर्ष बिहार के 4 करोड़ से अधिक लोग काम के लिए अन्य राज्यों में पलायन करते हैं। यूपीए सरकार के बाद से एनडीए सरकार ने बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं लगाया। ये लोग बिहार विरोधी हैं।”

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज होता जा रहा है। कोई भी दूसरे पर आरोप लगाने से नहीं चूक रहा है। ऐसे में लालू यादव भले चुनावी मैदान से अस्वस्थता के कारण दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए सरकार पर हमलावर हैं।

Share:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के हर शब्द में नकारात्मकता थी - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Sat Oct 25 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के हर शब्द में (In every word of Prime Minister Narendra Modi’s Speech) नकारात्मकता थी (There was Negativity) । बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समस्तीपुर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved