मुंबई (Mumbai) । एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (actress tamanna bhatia) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के अवसर पर अपने फैंस और फॉलोअर्स के लिए बेहतरीन उपहार पेश किया। उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ”ओडेला 2” (odella) से बहुप्रतीक्षित फर्स्ट लुक शेयर किया। लुक से पता चलता है कि एक्ट्रेस भगवान शिव की अनुयायी का किरदार निभा रही हैं, जिसका नाम ”शिव शक्ति” है। फर्स्ट लुक शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, हर हर महादेव! हैप्पी महाशिवरात्रि!©2025 Agnibaan , All Rights Reserved