अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बबली बाउंसर’ (bubbly bouncer) की शूटिंग शुक्रवार से शुरु कर दी है। इसकी जानकारी खुद तमन्ना भाटिया ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए फैंस को दी है। तस्वीर में तमन्ना के साथ फिल्ममेकर मधुर भंडारकर (Filmmaker Madhur Bhandarkar) भी नजर आ रहे हैं । तस्वीर को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा-“घना इंतजार किया है इस दिन का। जब से मधुर भंडारकर ने बबली बाउंसर के बारे में बताया, मैं तो बबली ही बन्गी। आज से शूट शुरू।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved