
इन्दौर। विजयनगर पुलिस के हत्थे चढ़े एक और तांत्रिक विष्णु कुशवाह ने कल रात पूछताछ के दौरान अपने साथियों के बारे में अहम जानकारी दी। वहीं उसने छोटू महाराज और किरण बाबा के बारे में भी बताया है। उसका कहना है कि नोटों की वर्षा करने का झांसा देकर अब तक वह कई लोगों के साथ ठगी कर चुका है। ग्राहकों को वह सुनसान जंगलों में बुलवाता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार विष्णु ने पूछताछ के दौरान बताया कि असली तांत्रिक तो वह है, छोटू महाराज उर्फ सीमा तो प्यादा है। उसने बताया कि दरअसल किरण बाबा, जो विष्णु कुशवाह का कट्टर समर्थक है, को भी पुलिस ने उठाया है। उसने भी पुलिस को अहम जानकारी दी। यह फर्जी एसआई रवि सोलंकी उर्फ राजवीर के साथ भी ठगी कर चुके हैं। किरण बाबा ने छोटू बाबा को रखैल बनाकर रखा था और उसके एवज में वह उसे अच्छी सुविधा देता था। बताया जा रहा है कि विष्णु के पास दो तरह के केमिकल थे। जब वह काले कलर का केमिकल जमीन पर डालकर पानी छिडक़ता था तो काला धुआं उठता था और उसमें काले भूत की आकृति बन जाती थी। वहीं सफेद केमिकल डालता था तो सफेद भूत की आकृति बनती थी। कल पूछताछ के दौरान विष्णु बाबा खुश होकर अपनी कहानी बयां कर रहा था। उसने बताया कि राहुल नामक युवक, जो सीहोर का है, धुआं उठने के दौरान प्रकट होता था और 100, 500, 2000 के नोट उड़ाता था। इसी बीच रावण और रीछ का मुकुट पहनकर दो युवक प्रकट होते थे और चिल्लाते थे, जिनकी आवाज सुनकर तांत्रिक क्रिया कराने वाले ग्राहक भाग जाते थे। उस वक्त दो युवक आते थे और नोट उठाकर ले जाते थे। जब सामान्य स्थिति बनती थी तो ग्राहक आते, तब विष्णु बाबा उनसे कहता था कि तुम्हारे डर के कारण तांत्रिक क्रिया भंग हो गई है और इस तरह से उनसे पैसे ऐंठता था। पूछताछ में विष्णु बाबा ने राजवीर से भी 20 लाख रुपए ठगने की बात स्वीकारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved