img-fluid

20 हजार रुपये महंगी हुई Tata Tiago EV, कंपनी ने खत्म किया ये खास ऑफर

February 13, 2023

नई दिल्ली: अगर आप टाटा मोटर्स की किफायती इलेक्ट्रिक कार Tiago EV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें कि टाटा टियागो ईवी पर मिलने वाला इंट्रोडक्ट्री ऑफर अब खत्म कर दिया गया हैं. इसके बाद ये सस्ती कार अब 20 हजार रुपये महंगी हो गई हैं.

इलेक्ट्रिक कार इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ इसकी शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये थी लेकिन अब ये कीमत 8.69 लाख रुपये हो गई है. ऐसे में अगर अब आप टियागो ईवी खरीदते हैं तो आपको 8.69 लाख रुपये (एक्स- शोरूम) कीमत से लेकर 11.99 लाख रुपये तक की पेमेंट करनी होगी.


Tata Tiago EV New Price List

  • टाटा टियागो ईवी की कीमत बढ़ने के बाद 19.2 kWh बैटरी पैक के साथ Tiago EV XE वेरिएंट की कीमत 8.69 लाख रुपये है.
  • Tiago EV XT वेरिएंट की कीमत 9.29 लाख रुपये है.
  • 24 kWh बैटरी पैक ऑप्शन के साथ Tiago EV XT वेरिएंट की कीमत 10.19 लाख रुपये है.
  • Tiago EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 10.99 लाख रुपये है.
  • Tiago EV XZ+ Tech LUX वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है.
  • Tiago EV XZ+ वेरिएंट की कीमत 11.49 लाख रुपये है.
  • Tiago EV XZ+ Tech LUX वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये है.

Tata Tiago EV: फीचर्स और खासियतें
टाटा टियागो ईवी 19.2 kWh और 24 kWh बैटरी ऑप्शंस के साथ आती है. इसमें 3.3 kW AC और 7.2 kW AC जैसे दो चार्जिंग ऑप्शंस मिलता है. इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज करने पर 250km से लेकर 315km तक की रेंज देती हैं. टाटा टियागो ईवी में 5 कलर ऑप्शन्स मिलते हैं.

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस स्ट्रैटजी के हैड विवेक श्रीवास्तव ने कहा है कि टियागो ईवी कार कंपनी का स्पेशल प्रोडक्ट है. इस कार की बुकिंग शुरू होने पर शुरू के दिनों में ही 10 हजार यूनिट बुक हो गई थी और एक महीने में इस कार को 20 हजार ग्राहको ने बुक करा लिया था.

Share:

  • IIM इंदौर की साख बढ़ी, ओवरऑल रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

    Mon Feb 13 , 2023
    बिजनेस स्कूलों में पांचवें पायदान पर बनाई अपनी साख आईआईएम इंदौर एफटी रैंकिंग 2023 में शीर्ष 100 मे इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर (IIM) ने प्रतिष्ठित फाइनेंशियल टाइम्स (FT) रैंकिंग 2023 में शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है। सभी आईआईएम की सूची में आईआईएम इंदौर को चौथी और भारत के सभी बिजनेस स्कूलों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved