img-fluid

चुनिंदा ट्रेन में अब OTP से ही बुक करा सकेंगे तत्काल टिकट, रेलवे ने किया बड़ा बदलाव….

December 01, 2025

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने तत्काल टिकट बुकिंग (Tatkal Ticket Booking.) के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो 1 दिसंबर यानी आज से लागू हो जाएगा। अब टिकट बुक करते समय ओटीपी (OTP) आएगा। इसके बाद ही बुकिंग प्रक्रिया पूरी होगी। यह नियम पश्चिमी रेलवे ने चुनिंदा ट्रेनों पर लागू किया है। बाद में सभी रेलवे जोन में इसे लागू किया जाएगा।

रेलवे के मुताबिक, यह व्यवस्था एक दिसंबर से मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस पर शुरू होगी। इसे लागू करने का मुख्य उद्देश्य ऐसे यात्रियों को लाभ पहुंचाना है, जो वास्तव में तुरंत यात्रा करना चाहते हैं, लेकिन टिकट नहीं मिल पाता।


  • इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने ओटीपी आधारित तत्काल टिकट व्यवस्था को मंजूरी दी है। बुकिंग के समय पंजीकृत मोबाइल नंबर आए ओटीपी को दर्ज करने पर ही टिकट जारी होगा। इससे फर्जी या गलत मोबाइल नंबर का उपयोग असंभव हो जाएगा और केवल वही यात्री टिकट बुक कर पाएंगे, जिनका मोबाइल नंबर सक्रिय और सत्यापित होगा।

    कॉल करने वाले का असली नाम दिखेगा
    मोबाइल या लैंडलाइन फोन के स्क्रीन पर कॉल करने वाले व्यक्ति का असली नाम दिखने की सुविधा (सीएनएपी) 15 दिसंबर से शुरू हो सकती है। दूरसंचार विभाग ने टेलीकॉम कंपनियों को इस सुविधा को पूरे देश में लागू करने के निर्देश दे दिए हैं। इससे थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत खत्म हो जाएगी। इस नई प्रणाली में कॉल करने वाले का वही नाम दिखाई देगा, जो उसने अपने उपभोक्ता आवेदन फार्म में भरा था।

    एसबीआई ने एटीएम निकासी शुल्क बढ़ाया
    भारतीय स्टेट बैंक ने एक दिसंबर से एटीएम और ऑटोमेटेड डिपॉजिट कम विदड्रॉल मशीन ट्रांजेक्शन के सेवा शुल्क में बदलाव किया है। वेतन खाताधारकों के लिए केवल 10 एटीएम लेनदेन मुफ्त होंगे। इसके बाद 23 रुपये लगेंगे। गैर-वित्तीय लेन-देन पर 11 रुपये लगेंगे। बचत खाता धारक ग्राहकों को पांच मुफ्त लेन-देन मिलेंगे। इसके बाद 23 रुपये देने होंगे। गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन पर 10 से बढ़कर 11 रुपये लगेगा।

    इन बातों का ध्यान रखें
    1. बुकिंग से पहले मोबाइल नंबर को अपडेट रखें।
    2. यह सुनिश्चित करें कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर वह नंबर सक्रिय हो।
    3. कट बुकिंग के दौरान किसी और व्यक्ति का नंबर न डालें।
    4. एक बार ओटीपी भेजने के बाद मोबाइल नंबर नहीं बदल सकेंगे।

    Share:

  • ताइवान का ‘T-Dome’ बना चीन के लिए बना काल, क्यों बढ़ी ड्रैगन की बेचैनी?

    Mon Dec 1 , 2025
    वीजिंग। ताइवान की सरकार (Taiwan Government) ने चीन के किसी भी संभावित आक्रमण से निपटने के लिए अतिरिक्त 40 बिलियन अमेरिकी डॉलर (US) के रक्षा खर्च का प्रस्ताव रखा है। इस भारी-भरकम राशि का बड़ा हिस्सा टी-डोम (T-Dome) नामक एक बहु-स्तरीय (मल्टी-लेयर्ड) वायु रक्षा प्रणाली विकसित करने पर खर्च होगा। यह प्रणाली ताइवान द्वीप को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved