
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को चौथे टी20 मैच (4th T20I) में 48 रन से हरा दिया. गोल्ड कोस्ट में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने 3 ऑलराउंडर्स के बेहतरीन प्रदर्शन की मदद से ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी और सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज हारने का खतरा भी टाल दिया और ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. टीम इंडिया की इस जीत के स्टार रहे ऑलराउंडर शिवम दुबे और अक्षर पटेल, जिन्होंने अहम रन बनाए और फिर ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
गोल्ड कोस्ट के कैरारा ओवल में टीम इंडिया पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थी लेकिन ये अनजान जगह भी उसे जीत से नहीं रोक पाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए. टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए लेकिन उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 117 का रहा. वहीं अभिषेक शर्मा (28) भी इस बार बड़ी और तेज पारी नहीं खेल पाए, जबकि शिवम दुबे ने 18 गेंदों में 22 रन बनाए.
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जरूर 10 गेंदों में तेजी से 20 रन बनाए लेकिन फिर वो भी आउट हो गए, जबकि तिलक वर्मा और जितेश शर्मा भी नहीं चले. मगर आखिरी ओवर्स में अक्षर पटेल (21) और वॉशिंगटन सुंदर (12) ने तेजी से कुछ रन बटोरे, जिसकी मदद से भारतीय टीम इस मुश्किल पिच पर दमदार स्कोर तक पहुंच पाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सिर्फ 21 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि एडम जैम्पा ने भी 3 शिकार किए.
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी भारत की तरह ही रही और उसके टॉप ऑर्डर ने भी ठीक-ठाक रफ्तार से रन बनाए. मगर अक्षर पटेल (2/20) और शिवम दुबे (2/20) ने बीच-बीच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े झटके दिए, जिसने उसकी रफ्तार पर ब्रेक लगाया. अक्षर ने ओपनर मैथ्यू शॉर्ट (25) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज जॉश इंग्लिस (12) के विकेट लेकर शुरुआती 2 झटके दिए. मगर इसके बाद दुबे ने दो सबसे बड़े विकेट लिए. उन्होंने पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श (30) को पवेलियन लौटाया और फिर विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड (14) को सस्ते में निपटा दिया.
यहां से ऑस्ट्रेलिया की मैच में वापसी मुश्किल होती गई. ऑस्ट्रेलिया ने 12वें ओवर में 91 रन के स्कोर पर डेविड के रूप में चौथा विकेट गंवाया और फिर अगले 28 रन के अंदर उसके बचे हुए 6 विकेट भी गिर गए और पूरी टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई. आखिर में वॉशिंगटन सुंदर ने भी सिर्फ 8 गेंदों के अपने स्पैल में 3 रन देकर 3 विकेट लेते हुए ऑस्ट्रेलियाई पारी को जल्दी निपटाने में अहम भूमिका निभाई.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved