img-fluid

IND vs AUS: टीम इंडिया ने लगातार 16 सीरीज जीतकर बनाया रिकॉर्ड, जानें किस-किस टीम को हराया

March 14, 2023

नई दिल्ली। इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) में 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 16वीं सीरीज घर में जीतकर रिकॉर्ड बना लिया। भारत ने लगातार 4वीं बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से जीती सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज टीम इंडिया ने 2-1 से जीत ली। पहले दो टेस्ट में टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया को हराया। लेकिन तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस तरह टीम इंडिया ने लगातार ऑस्ट्रेलिया से चौथी सीरीज जीती।


टीम इंडिया ने इन टीमों को घर में हराया

  1. ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराया
  2. वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  3. दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  4. न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया
  5. इंग्लैंड को 3-0 से हराया
  6. बांग्लादेश को 1-0 से हराया
  7. ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया
  8. श्रीलंका को 1-0 से हराया
  9. अफगानिस्तान को 1-0 से हराया
  10. वेस्टइंडीज को 2-0 से हराया
  11. दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया
  12. बांग्लादेश को 2-0 से हराया
  13. इंग्लैंड को 3-1 से हराया
  14. न्यूजीलैंड को 1-0 से हराया
  15. श्रीलंका को 2-0 से हराया
  16. ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

लगातार 16वीं सीरीज जीत का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने नवंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हारने के बाद से अपने घर में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है। अपने घर में भारतीय टीम ने 2013 के बाद से अब तक लगातार 15 टेस्ट सीरीज जीती थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर लगातार 16वीं जीत हासिल कर ली। ऐसा करके टीम इंडिया लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतने वाली दुनिया की इकलौती टीम बन गई है।

दुनिया में कोई भी दूसरी टीम घर पर लगातार 10 से ज्यादा टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है। इस मामले में भारत पहले से ही नंबर एक टीम थी। अपने घर में लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने के मामले में ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर मौजूद हैं, जिसने दो बार लगातार 10 टेस्ट सीरीज जीती हैं। वहीं, वेस्टइंडीज ने घर पर लगातार 8 टेस्ट सीरीज जीती हैं। फिलहाल भारत लगातार 16 टेस्ट सीरीज जीतकर टॉप पर मौजूद है।

Share:

  • भारत में धूम मचाने आ गया Poco का धाकड़ स्‍मार्टफोन, 48MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

    Tue Mar 14 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi) । लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Poco ने अपने नए फोन Poco X5 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने Poco X5 Pro को लॉन्च किया था। Poco X5 Pro को जहां स्नैपड्रैगन 778Gप्रोसेसर के साथ पेश किया गया था, जबकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved