
इंदौर। गरुड़ तीर्थ देवगुराडिय़ा पर महाशिवरात्रि को लगने वाले मेले को लेकर पुलिस के साथ साथ प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। व्यवस्थाओं को संभालने के लिए इस बार तहसीलदार और पटवारियों को पांच दिन तक मैदान संभालना होगा। इन्वेस्टर्स समिट के चलते पुलिस प्रशासन का बल भोपाल में स्थानांतरित किया गया है, जिसके चलते बिचौली हप्सी और खुड़ैल क्षेत्र के अधिकारियों को पांच दिन तक मंदिर क्षेत्र की व्यवस्था संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
24-25 फरवरी को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते इंदौर से भी पुलिस व प्रशासनिक अमले की तैनाती की गई है। इस स्थिति में महाशिवरात्रि के मेले को लेकर प्रशासनिक अधिकारी खुद ही संज्ञान लेकर तैयारियां कर रहे हैं। मेले के एक दिन पहले से लेकर पांच दिन तक लगातार जिम्मेदारी तय की गई है। क्षेत्र के पटवारियों को पांच दिन तक मेला क्षेत्र में रहने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर देवगुराडिय़ा में भव्य मेला आयोजित किया जाता है, जिसके लिए एक दिन पूर्व से ही मेला प्रांगण में व्यवस्थाएं शुरू हो जाती है। झूले व परिसर मे छुटपुट दुकान लगाने वालों की चहल पहल रहती है, इसलिए पहले से ही यहां तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
आधी रात में शुरू होगा दर्शन का सिलसिला
तीन अलग-अलग स्थान चरण, गर्भ गृह, दर्शन स्थल व बाहरी क्षेत्र और पार्किंग जैसे तीन स्थानों पर दिन , शाम और रात के समय में अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। हर साल की तरह इस बार भी मेला स्थल पर कैमरे लगाए जाएंगे। दुकान आवंटन का कार्य भी पंचायत के माध्यम से किया जा रहा है। अर्ध रात्रि से ही दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाएगा जो लगातार महाशिवरात्रि के दिन देर रात तक चलता रहेगा। मेले की शुरुआत मंत्री तुलसीराम सिलावट अभिषेक और पूजन कर करेंगे। इस अवसर पर संभाग आयुक्त और कलेक्टर भी उपस्थित रहेंगे। इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भगवान के सीधे दर्शन और अभिषेक पूजन दर्शन के लिए बाहर ही एलईडी लगाई जाएगी। भक्तों को आसानी से दर्शन करने के लिए कतार बनाई जाना है बताया जाता है किया महाशिवरात्रि पर्व पर तीन दिन में लगभग एक से डेढ़ लाख श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं जो सिर्फ इंदौर से ही नहीं आसपास के शहरों से और ग्रामीण अंचल से भी दर्शन के लिए हर साल यहां पहुंचते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved