img-fluid

सम्राट अशोक पर बेस्ड फिल्म में योद्धा बने तेजा सज्जा, टीजर में धांसू एक्शन करते दिखा साउथ स्टार

April 18, 2024

मुंबई: फिल्म ‘हनुमान’ से रातों रात स्टार बने तेजा सज्जा की अगली फिल्म का अनाउंसमेंट हो गया है. तेजा की यह पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल और तेलुग समेत कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में उनका पहले की तरह एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म का नाम ‘मिराय’ है. यह फिल्‍म सम्राट अशोक और उनके 9 सीक्रेट पर आधारित काल्पनिक कहानी है. इस अनाउंसमेंट टीजर की शुरुआत एक बौद्ध मठ से होती है, जिसमें एक भिक्षु सम्राट अशोक और उनके नौ रहस्यों की जानकारी देता है.

भिक्षु बताता है कि एक युद्ध के बाद सम्राट अशोक ने अपने 9 रहस्यों को 9 अलग-अलग किताबों में लिखा है और इन किताबों की छुपा दिया है. बरसों से कुछ रक्षक इन किताबों की रक्षा कर रहे हैं. इस युग में तेजा सज्जा के किरदार को चुना गया है. तेजा के किरदार को अशोक के 9 रहस्यों तक पहुंचने से रोकने का काम सौंपा गया है.


अनाउंसमेंट टीजर में तेजा सज्जा को दमदार एक्शन अवतार मे देखा जा सकता है. उन्हें कर्रा सामू और अन्य प्रकार की लड़ाई में महाराथ हासिल है. वहीं, एक फिल्म से एक पोस्टर भी जारी किया गया है. फर्स्ट लुक पोस्टर में तेजा सज्जा को एक सुपर योद्धा के रूप में दिखाया गया है, जो अपने हाथ में यो (स्टाफ स्टिक) लिए हुए हैं और एक फूटते हुए ज्वालामुखी के ऊपर खड़े हैं.

तेजा सज्जा की ‘मिराय’ कब होगी रिलीज
जापानी फॉन्ट में डिजाइन किए फिल्म के ‘टाइटल लोगो’ को गुरुवार को लॉन्च किया गया. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी कार्तिक गट्टमनेनी ने कर रहे हैं. इसका बैकग्राउंड स्कोर गौरा ने दिया है. कार्तिक ने मणिबाबू करणम के साथ मिलकर फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. फिल्म का निर्माण टीजी विश्व प्रसाद और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा किया गया है. ‘मिराय’ आज से ठीक एक साल बाद 18 अप्रैल 2025 को तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषाओं में रिलीज होगी.

Share:

  • इंदौर: पुलिस पर हमला करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

    Thu Apr 18 , 2024
    इंदौर। इंदौर (Indore) में चार दिन में दूसरी बार पुलिस पर हमला (assault) हो गया। बुधवार देर रात वारंटी बदमाश (warranty scoundrel) को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर तीन लोगों ने हमला कर दिया इस मामले में पलासिया पुलिस (Palasia Police) ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved