
डेस्क: बिहार (Bihar) विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर राज्य (State) में चुनाव प्रचार तेज है. इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के बिहार दौरे पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और बिहार में अपराध चरम पर है. इसके साथ ही राजद नेता ने कहा कि बुलेट ट्रेन गुजरात में देते है वोट मांगने बिहार आते है.
प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री यहाँ आए थे. हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? आप गुजरात में कारखाने लगाते हैं, लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा होने वाला नहीं है. बिहार हर लिहाज से गुजरात से बड़ा है, देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है, प्रधानमंत्री ने सिर्फ़ बिहार को धोखा देने का काम किया है. उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया. बिहार की जनता हर चीज़ की जवाबदेही मांग रही है और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है.
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved