img-fluid

43 करोड़ के एमआर-10 फ्लायओवर के साथ स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के टेंडर होंगे मंजूर

July 22, 2025

  • कल प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संभव, बस टर्मिनल को ठेके पर देने के लिए चौथी बार बुलाना पड़े टेंडर, अभी तक उपयुक्त ठेकेदार फर्म नहीं बन सकी

इंदौर। कल प्राधिकरण की बोर्ड बैठक संभव है, जिसमें दो महत्वपूर्ण टेंडरों को मंजूरी दी जाएगी। एमआर-10 के फोरलेन के फ्लायओवर के बगल में ही प्राधिकरण एक और नया फोरलेन का फ्लायओवर बनाने जा रहा है, जिसके लिए 8 ठेकेदार फर्मों ने हिस्सा लिया। एक ठेकेदार का टेंडर अपात्र पाया गया। वहीं बचे 7 टेंडरों में से सबसे कम दर साढ़े 42 करोड़ रुपए से अधिक की प्राप्त हुई है, जिस पर जीएसटी अलग से लगेगा। वहीं स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के लिए भी एक दर्जन टेंडर प्राप्त हुए और इसमें भी सबसे न्यूनतम दर का टेंडर 1 करोड़ 98 लाख का प्राप्त हुआ, जो कि लगभग 28 फीसदी कम का आया है।

प्राधिकरण कुछ महत्वपूर्ण फ्लायओवरों के साथ जंक्शन के ब्लैक स्पॉट खत्म करने से जुड़े काम भी करवाएगा और उसके लिए भी कुछ टेंडर बुलाए हैं, तो एमआर-12 और अन्य विकास कार्यों के चलते जिन बस्तियों को हटाया जाना है वहां रहने वालों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित किए जाने वाले फ्लैटों में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए प्राधिकरण लगभग 1500 फ्लैट निर्मित करवाना चाहता है। पूर्व में 700 फ्लैट के लिए एक भूखंड आरक्षित किया था।


अब उसी के साथ एक और अन्य भूखंड भी आरक्षित किया जा रहा है, ताकि पर्याप्त संख्या में फ्लैटों का निर्माण हो सके। प्राधिकरण सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक फ्लायओवरों के लिए भी ठेकेदारों में अच्छी प्रतिस्पर्धा देखी गई और एमआर-10 पर निर्मित होने वाले फोरलेन फ्लायओवर के लिए आठ फर्मों ने हिस्सा लिया, जिसमें प्रकाश असफॉल्टिंग और टोल हाईवे का टेंडर अपात्र घोषित किया गया। वहीं अन्य 7 फर्मों में सबसे कम दर 42.47 लाख 86 हजार की मेसर्स आईसीसी इन्फ्रा प्रोजेक्ट इंडिया प्रालि इंदौर द्वारा दी गई है। इसके अलावा अन्य फर्मों में दिनेशचंद्र आर. अग्रवाल अहमदाबाद, मेहरोत्रा बिल्डकॉन सतना, वीके गुप्ता एंड एसोसिएट पंचकुला, नरेंद्र मिश्रा भोपाल, विजय एम. मिस्त्री कंस्ट्रक्शन अहमदाबाद और इंदौर की फेरो कांक्रीट कंस्ट्रक्शन ने हिस्सा लिया। इसी तरह प्राधिकरण योजना 94 रिंग रोड पर अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल के पास ही स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स निर्मित करने जा रहा है, जिसके लिए एक दर्जन टेंडर मिले और रामकन्या देवी इन्फ्रा प्रालि का टेंडर अपात्र पाया गया। वहीं सबसे कम दर मेसर्स ब्रिकस्टोन बुल्ड टेक देवास की प्राप्त हुई है, जो लगभग 1 करोड़ 98 लाख की है। इन दोनों ही टेंडरों में प्राधिकरण को जीएसटी की राशि अलग से चुकाना होगी।

Share:

  • खुद का पेशाब पीने वाले बयान पर ट्रोल हुए परेश रावल तो बोले मैंने...

    Tue Jul 22 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) ने कुछ महीने पहले ही खुद का पेशाब पीकर पैर में हुए फ्रैक्टर को ठीक करने का बयान दिया था। जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन ट्रोलिंग (online trolling) का सामना करना पड़ा था। कई यूजर्स ने अभिनेता का मजाक उड़ाया था और पेशाब पीने को खतरनाक बताया था। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved