हैदराबाद। दक्षिण भारत में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में एक दवा फैक्ट्री में शनिवार को आग लगने के कारण हल्ला मच गया इसमें सात से आठ लोगों के झुलसने की आशंका की जा रही है. माना जा रहा है की किसी आतंरिक विस्फोट के कारण फैक्ट्री में आग लगी है ।
विंध्या ऑर्गेनिक्स (Vindhya Organics )की यह दवा यूनिट सांगारेड्डी जिले के बोल्लारम औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।
घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां पास मौजूद व्यक्ति के द्वारा बनाए गए वीडियो में फैक्ट्री से धुएं का अंबार निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।
पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने से आसपास के इलाके में गैस का रिसाव या कोई खतरा पैदा नहीं हुआ है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved