img-fluid

आतंकी गुट हमास भी बोला, गाजा में जो किया, उसकी कीमत चुका रहा ईरान

June 14, 2025

गाजा। इजरायल (Israel) की ओर से ईरान पर किए गए भीषण हमले के बाद आतंकी इस्लामिक गुट हमास (Hamas) का बड़ा बयान आया है। उसने कहा कि ईरान (iran) आज उस मजबूती की कीमत चुका रहा है जो उसने सालों से फिलिस्तीन और गाजा के प्रतिरोधी गुटों को समर्थन देकर दिखाई है। हमास ने कहा कि ईरान ने हमेशा इजरायल के खिलाफ फिलिस्तीनी प्रतिरोध को सैन्य और आर्थिक मदद दी है और अब उसी समर्थन के कारण वह निशाना बना है।



बता दें कि इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों और रिहायशी इलाकों पर हवाई हमला किया। इन हमलों के पीछे इजरायल ने दावा किया है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम से इजरायल को नुकसान पहुंचाने का मकसद रखता है। इजरायल की संप्रभुता बचाने के लिए उसके पास यही एक तरीका था। उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान को परमाणु डील करने का आखिरी मौका दिया है। ट्रंप ने कहा कि हमने ईरान को कई मौके दिए। यह आखिरी बार है- डील कर लो, वरना अगली बार हमला और बड़ा और भयावह होगा।

हमास का ईरान को पूरा समर्थन
उधर, गाजा के आतंकी संगठन हमास ने अपने बयान में कहा, “ईरान आज फिलिस्तीन के पक्ष में अपने अडिग रुख और स्वतंत्र राष्ट्रीय फैसले पर कायम रहने की कीमत चुका रहा है।” हमास की सशस्त्र शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने टेलीग्राम पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनका संगठन इजरायल के खिलाफ इस संघर्ष में ईरान के साथ खड़ा रहेगा। अबू उबैदा ने लिखा, “अगर यहूदी दुश्मन यह सोच रहा है कि ये धोखेबाज़ हमले प्रतिरोधी ताकतों को कमजोर कर देंगे या इस क्षेत्र में अपने नाजुक वजूद को स्थिर कर देंगे, तो वह गलतफहमी में है।” उन्होंने आगे कहा, “इजरायल लगातार ऐसे रणनीतिक ग़लतियां कर रहा है जो उसे उसकी तयशुदा बर्बादी के और करीब ले जाएंगी, इंशाअल्लाह।”

गौरतलब है कि इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला किया था, जिसमें कई शीर्ष सैन्य कमांडरों की मौत हुई है। तेहरान ने इस हमले का जवाब देने की चेतावनी दी है और 100 ड्रोन इजरायल की ओर भेजे हैं, जिन्हें इजरायली सेना इंटरसेप्ट करने का दावा कर रही है।

Share:

  • असम के धुबरी जिले में तनाव, सीएम हिमंता ने दिया उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट का ऑर्डर

    Sat Jun 14 , 2025
    धुबरी. असम (Assam) के धुबरी (Dhubri) में तनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री (CM) हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने उपद्रवियों के खिलाफ शूट एंड साइट (shoot and sight) का ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की सीमा से लगे धुबरी जिले में रात में देखते ही गोली मारने का आदेश लागू रहेगा. क्योंकि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved