
नई दिल्ली। कल से शुरू हो रही कावड़ यात्रा( Kavad Yatra) पर आतंकी हमले (Terrorist attacks)का अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। खुफिया रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी (Terrorists) कावडिय़ों के भेष में आकर दिल्ली में बड़ा हमला कर सकते हैं। खुफिया रिपोर्ट के बाद गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली सहित उत्तरप्रदेश और देश के बड़े शहरों में अलर्ट घोषित किया गया है।
कल से शुरू होने वाली कावड़ यात्रा 26 जुलाई तक चलेगी। आतंकी हमले की आशंका के चलते दिल्ली, उत्तरप्रदेश में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में कावड़ यात्रियों के लिए बने 3 हजार कैंपों में आने वाले कावडिय़ों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। वहीं ऊंचे-ऊंचे मंच बनाकर भी संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसके अलावा ड्रोन व वीडियो कैमरे से भी संदिग्धों पर नजर रखते हुए लोगों से अपील की गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी पुलिस को दें।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved