img-fluid

एक्ट्रेस ने झगड़े पर तोड़ी चुप्पी, करिश्मा की सक्सेस से रवीना को हुई जलन?

August 11, 2024

मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस से बीच कैटफाइट (catfight) होना आम बात है. सालों पहले ऐसी ही कैटफाइट की चर्चा करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के बीच भी थी. 994 की कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में आमिर खान, सलमान खान, करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और रवीना टंडन मुख्य भूमिका में थे, हालांकि, राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित यह फिल्म रिलीज होने पर बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन अब इसे कल्ट क्लासिक्स में से एक माना जाता है। मुख्य किरदारों के बीच का सौहार्द स्क्रीन पर स्पष्ट रूप से दिखाई देता है, लेकिन कई रिपोर्टों के अनुसार, उस समय कोई भी मुख्य कलाकार एक-दूसरे से बात नहीं कर रहा था।



एक पुराने साक्षात्कार में करिश्मा कपूर ने खुलासा किया था कि जब ‘अंदाज अपना-अपना’ की शूटिंग चल रही थी, तब चारों मुख्य कलाकार आमिर, सलमान, रवीना और वह, आपस में बात नहीं कर रहे थे। शूटिंग के दिनों को याद करते हुए करिश्मा ने कहा था, “’अंदाज़ अपना अपना’ में एक समय ऐसा था, जब कोई भी आर्टिस्ट एक-दूसरे से बात नहीं कर रहा था। यह कल्ट फिल्म हम सभी के एक-दूसरे से बात तक न करते हुए बनाई गई थी। यह काफी मजेदार है।”

चर्चा थी कि ‘आतिश’ के सेट पर दोनों एक्ट्रेसेस के बीच झगड़ा हुआ था. यहां तक कि दोनों ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे से बात तक नहीं की थी.

‘मेरे और करिश्मा के बीच कोई कैटफाइट नहीं हुई थी. इस बात को सिर्फ गॉसिप बनाकर पेश किया गया. तब सोशल मीडिया नहीं था जहां आप अपनी बात को अच्छे से पेश कर पाएं.’ ‘कुछ लोग कल भी असुरक्षित थे और आज भी हैं. आप कह सकते हैं कि किसी बात पर चर्चा हुई कि आप ऐसा क्यों कर रहे हैं या ऐसा क्यों हुआ, लेकिन इसे कैटफाइट का नाम नहीं दे सकते.’

Share:

  • बांग्लादेश में अब न्यायपालिका में भी 'तख्तापलट', मुख्य न्यायाधीश समेत पांच जजों ने दिया इस्तीफा

    Sun Aug 11 , 2024
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं. इसी बीच शनिवार को बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन (Chief Justice Obaidul Hasan) और शीर्ष अपीलीय प्रभाग के पांच अन्य जजों (Judge) ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है. यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब शेख हसीना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved