img-fluid

लाड़ली बहनों के खातों में कल आएगी राशि, 1551 करोड़ ट्रांसफर करेंगे सीएम मोहन यादव

June 15, 2025

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) सोमवार को जबलपुर के बरगी से प्रदेश की लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। सीएम 1551.44 करोड़ रुपये की राशि सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। यह कार्यक्रम पहले 13 जून को प्रस्तावित था, लेकिन अहमदाबाद विमान दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

यह लाड़ली बहना योजना की 25वीं किस्त होगी। इस बार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, संबल योजना और गैस सिलेंडर रिफिलिंग योजना की राशि भी ट्रांसफर करेंगे। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 56 लाख 68 हजार हितग्राहियों को 341 करोड़ रुपये दिए जाएंगे, जबकि 27 लाख से अधिक बहनों को गैस सिलेंडर रिफिलिंग के लिए 39.4 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।


कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मुख्य मंत्री हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत लाभ वितरण करेंगे, साथ ही कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया जाएगा। बता दें लाड़ली बहना योजना के पात्र महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत जून 2023 में हुई थी। जिसके बाद से अब तक प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहना योजना के तहत करीब 1.27 करोड़ बहनों के खातों में अप्रैल 2025 तक 35 जार 329 करोड़ रुपए की राशि जारी कर चुके हैं।

Share:

  • केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने

    Sun Jun 15 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी (Union Minister G. Kishan Reddy) को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं (Wished on his Birthday) । पीएम मोदी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved