img-fluid

Ajay Devgan के साथ काम कर चुका यह कलाकार वेंटिलेटर पर, लोगों से मांगी है मदद

December 04, 2020


मुंबई। हल्ला बोल, बाजी जिंदगी की, जैसे कई फिल्मों और सीरियल में काम कर चुके शिव कुमार वर्मा इन दिनों वेंटिलेटर पर है, औरकाफी सीरियस बताए जा रहे है। उनके पास इलाज के भी पैसे नहीं है। वर्मा अजय देवगन सहित कई बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुके है। सिंटा ने मदद की गुहार लगाई है। हल्ला बोल में शिवकुमार ने अजय देवगन के साथ काम किया था।
कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आए अभिनेता शिवकुमार वर्मा क्रोनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज से जूझ रहे है। उनकी हालत इस समय गंभीर बताई जा रही है। उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिंटा) ने बताया कि अभिनेता को तत्काल आर्थिक मदद की जरूरत है। एसोसिएशन ने ट्विटर पर कहा कि अभिनेता को कोविड-19 होने की आशंका भी है, इसलिए उन्हें जल्द से जल्द पैसों की जरूरत है। सिंटा ने अपने ट्विटर पोस्ट में सलमान खान, अक्षय कुमार और विद्या बालन समेत अन्य फिल्मी सितारों को टैग करते हुए मदद की गुहार लगाई है।
सिंटा मेंबर शिवकुमार वर्मा सीओपीडी से पीडि़त हैं और उन्हें कोविड-19 की भी आशंका है। अस्पताल का खर्च उठाने के लिए उन्हें तत्काल पैसों की जरूरत है। हमारी आपसे विनम्र गुजारिश है कि आप से जो कुछ भी हो सके वो मदद करें। उन्होंने अभिनेता की फोटो के साथ उनकी बैंक डिटेल्स को भी ट्विटर पर शेयर किया है।

Share:

  • इस लिस्‍ट में नंबर 1 बनीं एक्ट्रेस संजना सांघी, आलिया, दीपिका को भी पीछे छोड़ा

    Fri Dec 4 , 2020
    दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ इस साल आई फिल्म ‘दिल बेचारा’ (Dil Bechara) में काम कर चुकी एक्ट्रेस संजना सांघी ( Sanjana Sanghi) आईएमबीडी (IMDB) की सूची में टॉप पर अपनी जगह बनाई है। संजना सांघी को उन अभिनेत्रियों में शामिल किया गया है, जिन्होंने इस साल फिल्म और वेब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved