img-fluid

T20 वर्ल्ड कप पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का बड़ा बयान,BCCI से बातचीत नहीं, जानिए वजह

January 06, 2026


नई दिल्ली। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष(Bangladesh Cricket Board President) अमीनुल इस्लाम(Aminul Islam) का बयान टी20 वर्ल्ड कप 2026(Statement regarding the T20 World Cup 2026) को लेकर आया है। सोमवार(monday) को उन्होंने कहा कि वे ICC से मिलने वाले जवाब(The response received from the ICC) के आधार पर आगे(Based on the above) की कार्रवाई तय करेंगे कि टी20 विश्व कप(T20 World Cup) का क्या करना है।

T20 World Cup 2026 के लिए टीम को भारत(The team is from India) नहीं भेजे जाने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड(Bangladesh Cricket Board) का बयान आया है। बीसीबी के चेयरमैन अमीनुल इस्लाम(BCB Chairman Aminul Islam) ने सोमवार 5 जनवरी को कहा है कि वे ICC से मिलने वाले जवाब के आधार पर आगे की कार्रवाई तय करेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उनकी बात इस मसले पर बीसीसीआई से नहीं हो रही है। BCB ने ICC से अनुरोध किया है कि उनके T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर शिफ्ट किए जाएं। उन्होंने इसके पीछे सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है, क्योंकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के निर्देश पर उनके प्रमुख गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल से बाहर कर दिया गया है।

अमीनुल इस्लाम ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “आप जानते हैं कि हमने यह फैसला लेने से पहले क्रिकेट बोर्ड के सभी डायरेक्टर्स के साथ दो मीटिंग की थीं और इस समय हमें अपनी टीम को T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत भेजना सुरक्षित नहीं लग रहा है। इसलिए हमने ICC को एक लेटर लिखा और उस लेटर में हमने साफ-साफ बताया कि हम क्या कहना चाहते हैं, क्योंकि हमारे लिए सुरक्षा एक बड़ी चिंता का विषय थी और हम उसी पर ध्यान दे रहे हैं। हमने ICC को एक ईमेल भेजा है और हमें उम्मीद है कि वे जल्द ही हमारे साथ एक मीटिंग करेंगे, जिसमें हम अपनी चिंता बताएंगे।


  • बीसीबी के चेयरमैन ने आगे बताया, “हमारा अगला कदम क्या होगा, यह हमारे भेजे गए ईमेल के जवाब पर निर्भर करेगा। हमें नहीं पता कि (ICC से) क्या फीडबैक आएगा, लेकिन हमने जो शर्तें दी हैं, वे MPO के दायरे में हैं। हम BCCI से बात नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यह ICC का इवेंट है। हम ICC से बात कर रहे हैं।”

    सितंबर 2026 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अपने यहां भारत को सीमित ओवरों की सीरीज के लिए बुलाना चाहता है, लेकिन इस पर भी अब संदेह के बादल हैं। अमीनुल ने कहा, “देखिए, दोनों देशों के बीच क्रिकेट (भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध), जैसे बाइलेटरल सीरीज खेलना या वर्ल्ड कप में खेलना, एक बात है और सुरक्षा की चिंता दूसरी बात है। इसलिए अभी हम वर्ल्ड कप के मुद्दे (सुरक्षा) के बारे में सोच रहे हैं।” बांग्लादेश ने अपने यहां IPL को भी बैन कर दिया है।

    Share:

  • Oppo ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, 40 दिन तक बैटरी बैकअप का दावा

    Tue Jan 6 , 2026
    डेस्क: Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 Pro 5G लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसकी 7000mAh की बड़ी बैटरी है, जिसे लेकर कंपनी 40 दिन तक के स्टैंडबाय का दावा कर रही है. फोन में 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग, 50MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले दिया गया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved