
नई दिल्ली। बिग बैश लीग में हमेशा कुछ न कुछ अजीबोगरीब देखने को मिलता है। ताजा मामला लीग के 23वें मैच का है, जिसमें एक बल्लेबाज ने ऐसा शॉट लगाया कि गेंद स्टेडियम में बैठे एक दर्शक के बीयर ग्लास में जाकर गिर गई, जिसका वीडियो आईसीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। लीग का 23वां मैच में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स के बीच खेला जा रहा था।
An early contender for catch of the year 😂pic.twitter.com/ILD8Fj3yhO
— ICC (@ICC) January 2, 2021
हरिकेन्स की पारी के 16वें ओवर में डेविड मलान ने ऐसा बेहतरीन छक्का लगाया कि गेंद स्टेडियम में बैठे एक बुजर्ग शख्स के बीयर गिलास में जाकर गिर गई। इस मैच में होबार्ट हरिकेन्स ने मेलबर्न स्टार्स को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिरकेन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए। जवाब में मेलबर्न की टीम निर्धारित ओवरों में 143 रन ही बना सकी और मैच हार गई। हरिकेन्स की तरह से डेविड मलान 75 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। मेलबर्न की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 37 गेंदों में पांच छक्के और चार चौके की मदद से 70 रन बनाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved