
इंदौर। नाबालिग बच्ची से घिनौना काम करने वाला दरिंदा बेरछा के जंगल से पुलिस की पकड़ में आया है उससे पूछताछ की जा रही है उसका मेडिकल भी कराया जाएगा। बड़गौंदा पुलिस ने बताया कि गवली पलासिया क्षेत्र में भेरुलाल पाटीदार स्नाकोत्तर महाविद्यालय के पीछे झोपड़ी में रहने वाली 3 साल की नाबालिग को पड़ौसी युवक मिठाई खिलाने के बहाने ले गया और कॉलेज की दीवार के पास उसके साथ खोटा काम किया कुछ देर बाद बच्ची रोते हुए घर आई और उसने उसने पूरी बात परिजन को बताई।
आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था उसे पुलिस ने बेरछा के जंगल से गिरफ्तार किया है। अभी उसका असली नाम पुलिस पता लगा रही है। उसका मेडिकल भी कराया जाएगा और उसकी उम्र का भी पता लगाया जा रहा है। उधर बच्ची को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved