img-fluid

बस डिवाइडर पर चढ़ी, बच्चे बचे

September 11, 2025

इंदौर। राऊ सर्कल पर आज सुबह एक स्कूली बस ने कार को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर पर चढ़ गई, लेकिन तुरंत नीचे आ गई। इसके चलते बस पलटने से बच गई और हादसा टल गया। कार को नुकसान हुआ, लेकिन सवार को कोई चोट नहीं आई।आज सुबह राऊ सर्कल पर एक स्कूली बस बच्चों को लेकर कॉलेज जा रही थी, जहां सामने से आ रही कार में जा घुसी। इसके बाद बस एक डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर नीचे उतर गई। वहां से गुजर रहे लोगों का कहना है कि जैसे ही बस डिवाइडर पर चढ़ी तो बस में सवार बच्चे चिल्लाने लगे, लेकिन बस तुरंत कुछ आगे बढ़ी और डिवाइडर से उतर गई और खड़ी हो गई।

इसके चलते बस पलटने से बच गई। वहीं कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार को कोई चोट नहीं आई। बताते हैं कि कार सवार जाम गेट से वापस लौट रहा था। यह पूरी घटना वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की, जो अब वायरल हो रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस संबंध में पुलिस ने कोई केस दर्ज किया है या नहीं। बताते हैं कि घटना के बाद बस वहां से बच्चों को लेकर रवाना हो गई थी। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात समाने आई है।

Share:

  • घर वाले नौटंकी समझ रहे थे, उसने लगा ली फांसी

    Thu Sep 11 , 2025
    खजराना क्षेत्र की मुमताजबाग कॉलोनी में रहने वाले युवक ने दी जान इंदौर। एक रिक्शा चालक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर जान दे दी। वह नशे में अकसर घरवालों को आत्महत्या करने की धमकी देता था, लेकिन इस बार उसने सही में यह कदम उठा लिया। 26 साल के खजराना के मुमताजबाग निवासी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved