
इंदौर। राऊ सर्कल पर आज सुबह एक स्कूली बस ने कार को टक्कर मार दी और फिर डिवाइडर पर चढ़ गई, लेकिन तुरंत नीचे आ गई। इसके चलते बस पलटने से बच गई और हादसा टल गया। कार को नुकसान हुआ, लेकिन सवार को कोई चोट नहीं आई।आज सुबह राऊ सर्कल पर एक स्कूली बस बच्चों को लेकर कॉलेज जा रही थी, जहां सामने से आ रही कार में जा घुसी। इसके बाद बस एक डिवाइडर पर चढ़ गई और फिर नीचे उतर गई। वहां से गुजर रहे लोगों का कहना है कि जैसे ही बस डिवाइडर पर चढ़ी तो बस में सवार बच्चे चिल्लाने लगे, लेकिन बस तुरंत कुछ आगे बढ़ी और डिवाइडर से उतर गई और खड़ी हो गई।
इसके चलते बस पलटने से बच गई। वहीं कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन कार सवार को कोई चोट नहीं आई। बताते हैं कि कार सवार जाम गेट से वापस लौट रहा था। यह पूरी घटना वहां से गुजर रहे लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की, जो अब वायरल हो रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस संबंध में पुलिस ने कोई केस दर्ज किया है या नहीं। बताते हैं कि घटना के बाद बस वहां से बच्चों को लेकर रवाना हो गई थी। कुछ लोगों द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात समाने आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved