
बड़वाह। सनावद से इंदौर (Indore to Sanawad) आ रही शर्मा ट्रेवल्स (Sharma Travels) की यात्री बस (bus0 आज सुबह सनावद के बड़वाह के निकट इच्छापुर मार्ग पर खड़े ट्रक (truck) में जा घुसी। घटना में 14 यात्री घायल हो गए, जिन्हें निकट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
घटना सुबह लगभग साढ़े 8 बजे की है। बताया जा रहा है कि सडक़ पर कावड़ यात्रियों को बचाने और एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने के कारण चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और पास ही खड़े ट्रक में जा घुसा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा। घायलों में 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved