दावोस। स्विस एल्प्स (Swiss Alps) की बर्फीली पहाड़ियों के बीच चल रहे वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) में कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी (Mark Carney) ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने वैश्विक कूटनीति की पुरानी किताब के पन्ने फाड़ दिए हैं। दशकों से चली आ रही अमेरिकी नेतृत्व वाली विश्व व्यवस्था पर सीधा हमला बोलते हुए कार्नी ने साफ कर दिया- पुराना दौर अब कभी वापस नहीं आएगा। कार्नी का यह भाषण महज एक राजनीतिक बयान नहीं, बल्कि बदलती दुनिया की एक कड़वी सच्चाई का दस्तावेज था। उन्होंने बिना किसी लाग-लपेट के कहा- हम किसी बदलाव के दौर में नहीं, बल्कि एक भारी टूट के बीच खड़े हैं। कार्नी ने कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली वैश्विक व्यवस्था का दौर अब प्रभावी रूप से समाप्त हो चुका है और पुरानी नियम-आधारित अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की धारणाएं अब काम नहीं करतीं।
कार्नी ने हाल के वर्षों में आई वित्तीय, स्वास्थ्य, ऊर्जा और भू-राजनीतिक संकटों का हवाला देते हुए कहा कि गहरी वैश्विक परस्पर-निर्भरता अब सुरक्षा के बजाय जोखिम बनती जा रही है। उनके मुताबिक, बड़ी शक्तियां अब उसी आर्थिक एकीकरण को हथियार बना रही हैं, जिसे कभी समृद्धि का माध्यम माना गया था। टैरिफ को दबाव के औजार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। वित्तीय ढांचे को जबरन थोपने के लिए, और आपूर्ति श्रृंखलाओं को ऐसी कमजोरियों में बदला जा रहा है जिनका शोषण किया जा सके।
कनाडा के लिए ‘कठोर सच्चाई’
कनाडा के संदर्भ में कार्नी ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही यह धारणा अब टिकाऊ नहीं है कि केवल भूगोल और पारंपरिक गठबंधन अपने आप देश की सुरक्षा और समृद्धि सुनिश्चित कर देंगे। उन्होंने कहा- जब एकीकरण ही आपको अधीन बनाने का साधन बन जाए, तब ‘पारस्परिक लाभ’ के भ्रम में जीना संभव नहीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि कनाडा को अब सिद्धांतवादी और व्यवहारिक रणनीति अपनानी होगी जिसमें घरेलू क्षमताओं को मजबूत करना और किसी एक साझेदार पर निर्भरता घटाने के लिए व्यापारिक संबंधों का विविधीकरण शामिल है।
कमजोर बहुपक्षीय संस्थान
कार्नी ने माना कि विश्व व्यापार संगठन और संयुक्त राष्ट्र जैसी बहुपक्षीय संस्थाएं कमजोर पड़ी हैं, जिसके चलते देशों को पहले से कहीं अधिक आत्मनिर्भर होकर फैसले लेने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो देश खुद को खिला नहीं सकता, ईंधन नहीं दे सकता या अपनी रक्षा नहीं कर सकता, उसके पास बहुत कम विकल्प बचते हैं। जब नियम आपकी रक्षा नहीं करते, तब आपको खुद अपनी रक्षा करनी पड़ती है।
‘किलों की दुनिया’ से चेतावनी
हालांकि कार्नी ने यह भी चेताया कि अगर हर देश खुद को एक ‘किला’ बना ले, तो दुनिया और अधिक गरीब और अस्थिर हो जाएगी। उनका कहना था कि मध्यम ताकत वाले देशों को समान सोच वाले साझेदारों के साथ लचीले गठबंधन बनाने होंगे। एक बेहद लोकप्रिय लेकिन गंभीर मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए उन्होंने कहा- अगर आप फैसले लेने वाली मेज पर नहीं बैठे हैं, तो समझ लीजिए कि आप मेन्यू में हैं। पुराने दौर का मातम मनाने के बजाय, कनाडाई पीएम ने एक नई और न्यायपूर्ण व्यवस्था बनाने का आह्वान किया, जो किसी एक महाशक्ति की चौधराहट पर नहीं, बल्कि वास्तविक सहयोग पर टिकी हो।
अतीत के लिए शोक नहीं
अपने भाषण के अंत में कार्नी ने अतीत के लिए किसी भी तरह की उदासीनता को खारिज किया। उन्होंने कहा- पुरानी व्यवस्था वापस नहीं आ रही। हमें इसके लिए शोक नहीं मनाना चाहिए। इस टूटन से हम कुछ बेहतर, ज्यादा मजबूत और अधिक न्यायपूर्ण बना सकते हैं। यह मध्यम शक्तियों का काम है उन देशों का, जिन्हें ‘किलों की दुनिया’ से सबसे ज्यादा नुकसान और सच्चे सहयोग से सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved