img-fluid

भंगार में पटक दी थी तोप, अब जू के मेनगेट पर लगेगी

May 09, 2022

होलकरकालीन तोप की साफ-सफाई और रंग-रोगन के बाद उसके लिए तैयार हो रहा है स्ट्रक्चर

इंदौर। नेहरू स्टेडियम झोनल कार्यालय (Nehru Stadium Zonal Office) के भंगार में पटक दी गई होलकरकालीन तोप (Holkar era cannon) पर जब कुछ अधिकारियों की गिनाह पड़ी तो उन्होंने उसे वहां से कर्मचारियों को फटकार लगवाकर हटवाया और अब वही तोप जू के मेनगेट पर स्ट्रक्चर बनाकर लगाई जा रही है। वहां आसपास के हिस्सों में सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा।


नगर निगम के झोनलों पर अभी भी खटारा वाहनों का भंगार और कई खटारा वाहन पड़े हैं, इसके अलावा कई अन्य सामान भंगार में पड़ा रहता है। पिछले दिनों निगम के आला अधिकारियों ने झोनल अधिकारियों को खटारा वाहन ट्रेंचिंग ग्राउंड अथवा वर्कशाप विभाग पहुंचाने के निर्देश दिए थे, मगर उसके बावजूद झोनलों पर भंगार का ढेर पहले की तरह ही लगा हुआ है। कुछ दिनों पहले निगम के अधिकारी झोन 11 स्टेडियम पर पहुंचे थे और वहां भंगार में होलकरकालीन तोप पड़ी थी, जिस पर उन्होंने वहां के इंचार्ज और सुपरवाइजर को कड़ी फटकार लगाई और बाद में जू के अधिकारियों ने उसे अपने यहां लगाने के लिए मंगवा लिया। प्रभारी अधिकारी डॉ. उत्तम यादव के मुताबिक जू के मेनगेट पर होलकरकालीन तोप लगाई जाएगी और इसके लिए तोप की साफ-सफाई के साथ-साथ रंग-रोगन किया जा रहा है। वहां मेनगेट पर स्ट्रक्चर बनाने के साथ-साथ उसके आसपास सौंदर्यीकरण कर तोप वहां लगाई जाएगी, ताकि वहां का आकर्षक और बढ़ सके। जू में कुछ दिनों पहले ही मेनगेट को संवारने का काम करोड़ों की लागत किया गया था।

Share:

  • लुटेरी दुल्हन की गैंग का शिकार हुआ फिर एक इंदौरी परिवार

    Mon May 9 , 2022
    इंदौर।  एक इंदौरी परिवार को लुटेरी दुल्हन (robbery bride) और उसकी गैंग (gang) ने न सिर्फ आर्थिक रूप से ठगा, बल्कि उसके जज्बातों के साथ भी खिलवाड़ा किया। इस पूरी गैंग पर पुलिस (police) ने एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है। बाणगंगा पुलिस (banganga police)  ने बताया कि रेवती रेंज (revati range) के पांड्या परिवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved