
भोपाल। राजधानी में सुबह की ताजी हवा भी प्रदूषित हो रही है। हवा में धूल, धुआं समेत अन्य हानिकारक तत्वों का स्तर बढ़ रहा है। हर साल ठंड बढऩे के साथ ही वायु प्रदूषण रफ्तार पकडऩे लगता है। बीते दस दिन से यही हो रहा है। हवा की गुणवत्ता बताने वाला सूचकांक सुबह के समय 77 से बढ़कर 205 तक पहुंच रहा है। यही वह समय होता है जब सड़कों पर हजारों लोग टहलने निकलते हैं। सुबह की हवा ताजी और शुद्ध होती है, जिसका प्रदूषित होना स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा है। दोपहर, शाम और रात को तो हवा का प्रदूषित होना आम बात है, क्योंकि इस समय शहर की सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है। कारखाने चलते हैं और निर्माण गतिविधियां होती हैं। विशेषज्ञों की सलाह है कि मास्क लगाकर सुबह टहलने के लिए निकलें। इसके दो फायदे होंगे। एक तो हवा में मिलने वाले हानिकारक कण मुंह और नाक से फेफड़ों तक नहीं पहुंचेंगे और दूसरा कोरोना संक्रमण से भी बचे रहेंगे। बता दें कि शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 तक हो तो हवा की आदर्श स्थिति कहलाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved