img-fluid

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के CM ने कहा- देश की आर्थिक स्थिति के बिगड़ने से बढ़ रहे कराची की सड़कों पर अपराध

February 20, 2022


कराची। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सैयद मुराद अली शाह ने इमरान सरकार के शासनकाल पर हमला बोला और पाकिस्तान के तमाम शहरों की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कराची में सड़कों पर बढ़ रहे अपराधों का कारण देश की आर्थिक स्थिति है।

उन्होंने एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि आर्थिक परिस्थितियों के कारण लोग ऐसे अपराधों का सहारा लेने के लिए मजबूर हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बिगड़ती कानून और व्यवस्था की स्थिति देश के अधिकांश शहरों की समस्या है और यह कराची तक ही सीमित नहीं है। उन्होंने कहा कि कराची के अधिक ध्यान आकर्षित करने का एकमात्र कारण यह है कि यह देश का एक प्रमुख शहर है।


एक अखबार कि रिपोर्ट में कहा गया है कि सड़कों पर अपराध बढ़ने का एक कारण बिल्कुल स्पष्ट है कि यह वर्तमान समय में पाकिस्तान की वित्तीय स्थिति को दर्शाता है। लेकिन हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे ठीक करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री शाह ने सिंध के शैक्षणिक संस्थानों में हाल के उत्पीड़न के मामलों को लेकर भी बात की और कहा कि ये मामले दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के तहत घरेलू मुद्रास्फीति की दर में वृद्धि और बाहरी ऋण बढ़ने के साथ पाकिस्तान का आर्थिक संघर्ष बढ़ना शुरू हो गया है। विश्लेषकों का मानना है कि हालांकि इमरान खान को आर्थिक गड़बड़ी विरासत में मिली है और कोरोना महामारी ने हालात को और बदतर बनाया है।

Share:

  • Ahmedabad Bomb Blast : दोषियों के परिजनों ने फैसले परा उठाए सवाल

    Sun Feb 20 , 2022
    अहमदाबाद। गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में साल 2008 के सिलसिलेवार धमाकों (2008 serial blasts Case) में जान गंवाने वाले 56 लोगों और 200 से ज्यादा घायलों को लंबे समय बाद आखिरकार न्याय मिल गया है । विशेष अदालत ने 38 आरोपियों को फांसी की सजा (mastermind safdar nagori) सुनाई है वहीं, 11 को उम्रकैद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved